Friday, October, 10,2025

परिजन मदद की गुहार लगाते रहे, स्टाफ बना रहा मूकदर्शक

जयपुर: एमएमएस ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात लगी आग ने कई परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। किसी की आंखों के सामने बेटे ने दम तोड़ा तो किसी की मां आखिरी बार मदद की गुहार लगाती रह गई। परिजनों का आरोप है कि हादसे के वक्त अस्पताल स्टाफ न तो आग पर काबू पाने में सक्षम था और ना ही मरीनों को बाहर निकालने में कोई तत्परता दिखाई। नेत्रहीन दिलीप ने मां की आंखों के सामने दम तोड़ा, रुक्मिणी देवी के बेटे मदद के लिए चिल्लाते रह गए, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। कुममा देवी की दम घुटने से मौत हो गई तो पिंटू गुर्जर, बहादुर, श्रीनाथ और दिगंबर जैसे कई मरीनों की जिंदगियां लापरवाही की भेंट चढ़ गई। परिजनों का कहना है कि मरीज होश में थे, छुट्टी मिलने वाली थी, लेकिन अचानक मौत की सूचना ने सबको झकझोर दिया। 

नेत्रहीन दिलीप ने मां के सामने दम तोड़ा

रणजीत सिंह बताते है कि उनका भाई दिलीप दृष्टिहीन है। वह छत से गिर गया था, इस कारण उसे 23 सितंबर को ट्रोगा सेंटर के आईसीयू में भर्ती करवाया था। सिर में गंभीर चोट के कारण उसका ऑपरेशन किया गया था, 2 से 3 दिन में उन्हें छुट्टी भी मिलने वाली थी। तेज बुखार से 15. वर्ष की उम्र में दिलीप की आंखों की रोशनी चली गई थी। घटना के समय ट्रोमा सेंटर में मां के सामने ही दिलीप ने दम तोड़ा। दिलीप के पिता विजेंद्र सिंह राठौड़ की पहले ही मौत हो चुकी है। दिलीप नेत्रहीन होने के बावजूद बाजार में जाकर सामान खरीद लाता था।

रुक्मिणी के बेटे लगाते रहे गुहार, नहीं मिली मदद

45 वर्षीय रुक्मिणी देवी को करीब 20 दिन पहले सिर में पोट लगने के कारण भर्ती कराया गया था। रुक्मिणी को हाई बीपी की समस्या थी और गिरने से उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद ऑपरेशन हुआ था। हादसे के वक्त रुक्मिणी के दोनों बेटे शेक और जोगिदर सिंह उनके साथ अस्पताल में मौजूद थे। बड़ा बेटा शेरू आईसीयू वार्ड में मां के पास था, जबकि छोटा बेटा जोगिंदर बाहर था। आग लगते ही दोनों भाइयों ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन अस्पताल स्टाफ की और से कोई सहयोग नहीं मिला। परिजनों का आरोप है कि स्टाफ ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और जोगिंदर को अंदर जाने नहीं दिया।

कुसमा की दम घुटने से मौत एक-दो दिन में मिलनी थी छुट्टी

भरतपुर जिले के जैर उपखंड क्षेत्र के नगला चरणताल गांव की 50 वर्षीय कुसमा देवी की दम घुटने से मौत हो गई। कुछ दिन पहले कुसमा देवी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर जयपुर रेफर किया गया। हादसे के दौरान अस्पताल के वार्ड में धुआ भर गया, जिससे उनका दम घुट गया और मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

सौकर के श्रीमाधोपुर निवासी मृतक पिंटू गुर्जर के परिजनों ने बताया कि वह पूरी तरह होश में था और हालत सामान्य थी। डॉक्टरों ने कहा था कि एक दो दिन में उसे छुट्टी दे दी जाएगी। परिजनों ने कहा कि हमारी उनसे बात हो रही थी, वह ठीक था। लेकिन अचानक गौत की खबर आई, हमें समझ ही नहीं आया क्या हुआ।

सर्वेश देवी की स्टाफ ने नहीं सुनी आखिरी आवाज

उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली 75 नर्षीय सर्वेश देवी की मौत हो गई। सर्वेश कुछ दिन पहले एक सड़क हादसे में गभीर रूप वी घायल हो गई थी। परिजन उन्हें 3-4 दिन पहले एसएमएस अस्पताल लेकर आए थे। सिर में चौट के कारण उनका ऑपरेशन किया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थीं। लेकिन रविवार रात आग लगने के दौरान उनका दम घुटने से निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि वे हादसे के वक्त अस्पताल में ही मौजूद थे। रात करीब 11:30 बजे उन्होंने ICU में धुआ भरने की शिकायत नर्सिंग स्टाफ से की, लेकिन स्टाफ ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया।

आग में झुलसकर चल बसा बहादुर

सांगानेर, जयपुर निवासी 40 वर्षीय बहादुर एक सप्ताह पहले सीढ़ी से फिसलकर घायल हुए थे। इलाज के लिए ट्रीमा सेंटर में भर्ती कराया था। हादसे के समय बहादुर की मां और बड़ा भाई वार्ड में ही मौजूद थे। बहादुर की पत्नी नीलू ने आरोप लगाया कि आग लगने के दौरान अस्पताल स्टाफ की ओर से कोई मदद नहीं की गई। परिजन मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन स्टाफ ने उनकी बात नहीं सुनी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery