Wednesday, November, 05,2025

लोकतंत्र अग्निपथ है, जो समझ गया वही जनपथ बनेगा: कटारिया

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में हार-जीत के उतार-चढ़ाव को 'सांप-सीढ़ी' के खेल से जोड़ते हुए बीजेपी के तीन दिग्गज नेताओं ने एक दिलचस्प संवाद किया। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की नई पुस्तक 'अग्निपथ नहीं जनपथ' के विमोचन समारोह के दौरान कांस्टीट्यूशन क्लब में हंसी-मजाक और गंभीर राजनीतिक बहस का अनोखा संगम देखा गया। मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने पुस्तक का विमोचन किया, जबकि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपनी-अपनी असफलताओं पर चुटकी लेते हुए सभागार में ठहाके गुलजार कर दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीलवाड़ा जिला प्रमुख बरजी बाई भोल ने की। यह आयोजन राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर एवं वेरा प्रकाशन, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कटारिया ने चुटकी लेते हुए कहा- 'वास्तव में यह अग्निपथ है, इसे ठीक ढंग से पा लेगा वही जनपथ बना सकेगा।

राजस्थान में सांप बहुत डंस रहेः जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने व्यंग्य भरे लहजे में कहा कि राजस्थान में आजकल सांप बहुत डंस रहे हैं। अगर यह विधानसभा में होता तो मैं अड़ जाता- डंसने वाले का नाम सार्वजनिक करो ! उन्होंने हरियाणा चुनाव की हार पर पूनियां से सवाल किया कि मुझे आज तक समझ नहीं आया कि हम हरियाणा कैसे हारे। सब कह रहे थे जीत रहे हैं, फिर हार गए। आज आप तीनों मंच पर हैं, विधानसभा में आपकी कमी खलती है।

सांप ने डंस लिया सत्ता से ठीक पहलेः राठौड़

कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सतीश पूनियां को संबोधित करते हुए कहा, सतीश जी, आपमें और मुझमें बड़ी समानता है। हमें सांप-सीढ़ी के खेल में सत्ता के ठीक ऊपर पहुंचते ही सांप ने डंस लिया। उन्होंने 2023 विधानसभा चुनाव में अपनी हार का जिक्र करते हुए जोड़ा, इसके बाद आपने तो किताब लिख दी, मैंने भी आलेख लिखना शुरू कर दिया। उम्मीद है, मेरी किताब के विमोचन में भी कटारिया आएंगे। राठौड़ ने लोकतंत्र की खूबसूरती पर जोर देते हुए कोरोना काल का उदाहरण दिया, जब विपक्ष ने सरकार के हर कदम का साथ दिया।

मुझे भी जोड़ लो सांप-सीढ़ी में: मदन राठौड़

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी राजनीतिक यात्रा साझा की। उन्होंने कहा कि आप (पूनियां और राजेंद्र राठौड) सांप-सीढ़ी के शिकार हुए, लेकिन मुझे कैसे भूल गए? 2003 में मैं विधायक बना, 2008 में हार गया। शायद राजेन्द्र जी ने डंस लिया। 2013 में टिकट मिला, जीत गया, लेकिन 2018 में सतीश जी ने डसा होगा। उन्होंने पूनिया को भरोसा दिलाया कि जब आप आते थे, मैं रास्ता साफ करता था। आगे भी क्लियर ही करूंगा। साथ ही, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी पर चुटकी ली और कहा कि आप उनकी तारीफ कर रहे थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery