Tuesday, August, 12,2025

ऊंटनी के दूध की योजना पड़ी ठप... सरस के बूथों से गायब

जयपुर: राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की इकाई सरस डेयरी द्वारा शुरू की गई ऊंटनी के दूध की योजना अब पूरी तरह से ठप हो चुकी है। जयपुर सहित राज्य के किसी भी सरस बूथ पर अब ऊंटनी का दूध उपलब्ध नहीं है। डेयरी फेडरेशन की ओर से गत वर्ष शुरू की गई इस योजना ने एक साल में ही दम तोड़ दिया, जबकि राज्यपाल तक ने ऊंटनी के दूध की सराहना की थी। पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पिछले साल सरस संकुल में इस योजना का शुभारंभ किया था। 200 मिलीलीटर के पाउच में 20 रुपए की कीमत पर बेचा जाने वाला यह दूध अपने स्वास्थ्यवर्धक गुणों के कारण काफी चर्चा में आया था।

इस योजना का उद्देश्य ऊंटपालकों की आय बढ़ाना, ऊंटों की संख्या में वृद्धि करना और उनके संरक्षण को प्रोत्साहित करना था। बीकानेर से आपूर्ति किया जाने वाला यह दूध मधुमेह, एलर्जी जैसी बीमारियों में फायदेमंद बताया गया था, लेकिन समय बीतने के साथ यह योजना बंद हो गई।

लाइफ कम, इसलिए खटाई में योजना

सरस डेयरी के सूत्रों के अनुसार, इस योजना को सबसे बड़ा नुकसान दूध की कम लाइफ के कारण हुआ। जयपुर पहुंचते-पहुंचते ऊंटनी का दूध जल्दी खराब हो जाता है, जिससे इसके भंडारण और परिवहन में दिक्कतें आती हैं। बहुला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, उरमूल सीमांत समिति और सरस डेयरी के बीच हुआ त्रिपक्षीय समझौता भी फिलहाल ठंडे बस्ते में है।

समस्याओं को जल्द करेंगे दूर: मंत्री

गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि बीकानेर डेयरी में ऊंटनी के दूध से विभिन्न उत्पाद बनाए जा रहे हैं, लेकिन दूध की कम उपलब्धता और जल्दी खराब होने की समस्या बड़ी चुनौती है। जैसलमेर के दुग्ध उत्पादक बीकानेर से दूध लेकर आते हैं, लेकिन दूरी के कारण दूध खराब हो जाता है इसलिए इसे बड़े पैमाने पर बेचना और दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक सहारा देना कठिन हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा हम दूध के उत्पादन को बढ़ाने और आने वाली समस्याओं को जल्द दूर करने के लिए प्रयासरत हैं।

बस्सी में तैयार होगा सेक्स सोर्टेड सीमेन

प्रदेश में पशुपालकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने के लिए राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन अब बस्सी में सेक्स सोर्टेड सीमेन उत्पादन की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरसीडीएफ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड) के बीच समझौता (MoU) होगा। इसके तहत हर साल 10 लाख सीमेन डोज का उत्पादन किया जाएगा, जिससे उन्नत नस्ल के पशुओं की संख्या बढ़ेगी। इसके साथ ही मोबाइल वेटरनरी यूनिट (MVU) की सेवाओं पर मंत्री ने कहा कि कुछ कंपनियां कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि वेतन विवाद के चलते किसी को नहीं हटाया जाएगा, लेकिन दोबारा शिकायत मिलने पर संबंधित कंपनी पर कार्रवाई तय है। मंत्री ने बताया कि 25 नए पॉलीक्लिनिक और 200 उपकेंद्र पूरे हो चुके हैं। हजारों पशु परिचरों व सहायकों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब तक 12.78 लाख पशुओं के बीमा प्रमाणपत्र जारी हो चुके हैं और 18 क्लेम स्वीकृत किए गए हैं। इस दौरान शासन सचिव पशुपालन और गोपालन डॉ. समित शर्मा, पशुपालन निदेशक डॉ. आनंद सेजरा भी उपस्थित थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery