Friday, December, 26,2025

बिना सरकारी लवाजमे के लंच समय में शहरी सेवा शिविर पहुंचे प्रभारी मंत्री, खाली कुर्सियां देख कलेक्टर पर भड़के

जयपुर: जिला कलेक्टरों के साथ चित्तौड़गढ़ और श्रीगंगानगर में वहां के विधायकों द्वारा किए गए अशोभनीय व आपत्तिजनक व्यवहार की हाल की घटनाओं को लोग भूले भी नहीं हैं कि सीकर में मंगलवार की घटना ने ब्यूरोक्रेसी को हैरान व हतप्रभ कर दिया। मंत्री का ऐसा व्यवहार पहली बार देखने को मिला। सीकर के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने जिस तरह कलेक्टर मुकुल शर्मा को सार्वजनिक तौर पर डांटा-फटकारा और कागज फेंके, वह असामान्य और चिंताजनक घटना है। यह मामला सीकर नगर परिषद में शहरी सेवा शिविर से जुड़ा हुआ है। शिविर में प्रभारी मंत्री की हैसियत से अचानक लंच के समय बिना किसी सरकारी लवाजमे के वनमंत्री संजय शर्मा पहुंचे, तो मौके पर खाली कुर्सियों को देखकर उनका मूड़ उखड़ गया। दरअसल, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी इसी दौरान सीकर आए हुए थे और उन्होंने नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा को चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के लिए स्थान का चयन करने को बुला रखा था। शिविर में खाली कुर्सियां देखकर वन मंत्री ने फोन कर कलेक्टर मुकुल शर्मा को बुलाया। कलेक्टर के आने पर एक पार्षद साबिर बिसायती ने किसी मामले की शिकायत वन मंत्री से की। वन मंत्री इस पर नगर परिषद के एक्सईएन को निर्देश दे रहे थे।

इस बीच कलेक्टर ने भी एक्सईएन को प्रकरण को ध्यान से देखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा जाता है कि पार्षद द्वारा बताया गया काम संभवतः नियमानुकूल नहीं था। कलेक्टर को बीच में बोलता देख वन मंत्री संजय शर्मा भड़क गए। मंत्री ने कलेक्टर से शिविर के कार्यों के बारे में पूछा तो वे मोबाइल में सूची दिखाने लगे। कलेक्टर नगर परिषद के पक्ष में कहने लगे तो मंत्री ऊंची आवाज में बोले- कलेक्टर साहब, इन चोरों को प्रोटेक्शन देने की जरूरत नहीं। मंत्री शर्मा ने जाते-जाते कहा- भजनलाल सरकार इतनी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है और यहां किसी को कोई परवाह नहीं। अब सीकर के अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर सीएम से बात करेंगे। इसके बाद मंत्री शर्मा कागज फेंक कर चले गए।

लगभग 5 मिनट चली गर्मा-गर्मी के दौरान कलेक्टर शालीनता और शांत तरीके से अपनी बात कहते रहे लेकिन मंत्री ने उनकी एक नहीं सुनी। पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वर्ष 2013 बैच के प्रमोटी आईएएस मुकुल शर्मा सितंबर 2024 से सीकर में कलेक्टर हैं। वर्ष 1996 से वे राजकीय सेवा में हैं। उन्हें 30 वर्षों की नौकरी का अनुभव है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery