Wednesday, November, 26,2025

ढाबे पर खा रहे थे खाना, तभी गिरी छत, दबने से एक की मौत

जयपुर: सांगानेर थाना पुलिया के नीचे बुधवार शाम करीब 7:30 बजे हरिशंकर भोजनालय की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में खाना खा रहे दो लोग मलबे में दब गए। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ढाबा संचालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, ढाबे में उस वक्त चार कर्मचारी खाना बना रहे थे, जबकि दो मजदूर और एक युवक खाना खा रहे थे। अचानक ढाबे के आगे का पिलर गिर गया और देखते ही देखते पूरी छत भरभराकर नीचे आ गई। कर्मचारी पीछे की ओर भागकर बच गए, लेकिन सामने बैठे ग्राहक बाहर नहीं निकल सके और मलबे में दब गए। सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस, सिविल डिफेंस टीम और एडीआरएफ मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाया और दोनों दबे लोगों को बाहर निकाला। एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस को भीड़ हटाने और राहत कार्य में बाधा न आने देने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सिविल डिफेंस टीम ने रेस्क्यू के दौरान पूरी घटना की वीडियोग्राफी करवाई।

हादसे की वजह बना कबाड़

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ढाबे की दूसरी मंजिल पर भारी मात्रा में कबाड़ रखा हुआ था। ओवरलोडिंग के कारण छत पर अतिरिक्त दबाव बना और वह नीचे गिर गई। फिलहाल पुलिस फरार ढाबा संचालक रमेश की तलाश कर रही है।

जेडीए की मार्किंग के बाद भी चल रहा था ढाबा

एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ढाबा मालिक रामजीलाल पाटोदिया निवासी शिव कॉलोनी सांगानेर ने यह ढाबा रमेश सैनी निवासी सांगानेर को किराए पर दे रखा था। हाल ही में जयपुर विकास प्राधिकरण ने सड़क चौड़ीकरण के लिए इस ढाबे के कुछ हिस्सों पर मार्किंग की थी, लेकिन ढाबा संचालक ने उस हिस्से को नहीं हटाया। हादसे के समय ढाबा सामान्य रूप से संचालित हो रहा था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery