Friday, September, 26,2025

122 गिरफ्तार हुए, 118 पर चार्जशीट पेश और 88 फरार

जयपुर: आरपीएससी की ओर से आयोजित की गई एसआई भर्ती परीक्षा-2021 को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है। परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली और पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद यह फैसला लिया गया, जिससे कथित सफल अभ्यर्थियों में भारी रोष है और उन्होंने हाई कोर्ट की डबल बेंच में अपील करने की तैयारी की है। वहीं, विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला है तो सत्ता पक्ष ने फैसले का स्वागत किया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है। वहीं एसओजी ने साफ कर दिया है कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस मामले में अब तक 122 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, 118 के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई और 88 आरोपी अब भी फरार है।

एसओजी की रही अहम भूमिका

एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द होने के मामले में एसओजी की अहम भूमिका रही, जिसने गहनता से जांच की और साक्ष्यों को अदालत के सामने रखा, जिसके बाद अब परीक्षा रद्द हुई। हाई कोर्ट के अहम फैसले पर एसओजी, एडीजी वीके सिंह ने संतोष जताते हुए कहा कि यह दूरगामी फैसला है। राज्य की कानून व्यवस्था के लिए भी और भर्तियां करने वाली संस्थाओं के लिए भी। मैं मानता हूं कि यह फैसला आने वाले दिनों में राजस्थान के लिए दूरगामी असर छोड़ेगा। इस मामले का श्रेय सिर्फ एसओजी और उसके मुखिया को नहीं देना चाहिए, क्योंकि बहुत बड़ी तादाद में आम लोगों ने पुलिस के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की, जिससे जांच में मदद मिली। इस मामले में हमारी जांच पहले भी चल रही थी, सुनवाई के दौरान भी चली और आगे भी चलती रहेगी। पुख्ता सूचना के आधार पर भविष्य में भी आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।

किरोड़ी बोले- जल्द करूंगा बड़े खुलासे...

कोर्ट के फैसले पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 'देर आए, दुरुस्त आए। फैसला सच की जीत है। इस पूरी भर्ती में फर्जीवाड़ा हुआ था और उनकी जानकारी के अनुसार 500 से ज्यादा अभ्यर्थी फर्जी तरीके से पास हुए थे। इसके साथ ही मीणा ने आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अभी कई और खुलासे होने हैं। मैं पहले ही बोल चुका हूं कि इस मामले में आरएलपी के नेताओं की भूमिका भी संदिग्ध है। जल्द और बड़े खुलासे करूंगा। भर्ती रद्द कराने को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हनुमान बेनीवाल पर उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक पर जहां बेनीवाल कुछ युवाओं के साथ धरना दे रहे थे। वहां इतनी भीड़ थी कि जगह कम पड़ गई। एक चैनल की डिबेट पर किरोड़ी और बेनीवाल के बीच जमकर बहस हुई।

पीसीसी चीफ और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हुए आमने-सामने

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी एक बहस में एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आए। डोटासरा ने कहा कि मैं लिख कर दे सकता हूं कि यह सरकार हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करेगी। मेरा मानना है कि ये सिंगल बेंच के फैसले को नहीं मानने वाले हैं। कोर्ट ने जांच पूरी होने के बाद यह फैसला सुनाया है। राठौड़ ने कहा कि ये पाप कांग्रेस के हैं और डोटासरा के राज के हैं। हमारे किसी भी सवाल का जवाब देने की स्थिति में डोटासरा नहीं हैं। हम आगे भी निर्णय करेंगे और उनके पाप को बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने फैसला स्वागत योग्य बताया

कोर्ट के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हाई कोर्ट का यह निर्णय स्वागत योग्य है। जूली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा युवाओं के हित में काम करती रही है। उन्होंने कहा कि देश में पेपर लीक जैसे मामलों के लिए उम्रकैद तक की सजा और 10 करोड़ रुपए जुर्माना, साथ ही दोषियों की संपत्ति कुर्क करने जैसे कठोर कानून की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने ऐसे कड़े कानून बनाए थे।

बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका ने पेपर छपने से पहले खींची फोटो

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्कालीन सदस्य बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका ने संवैधानिक पद पर रहते हुए परीक्षा के पेपर बाहर लीक किए और अपने बच्चों को लाभपहुंचाया। इस बात का जिक्र हाई कोर्ट के आदेश में किया गया है। एसओजी की जांच के अनुसार कटारा की पेपर सेट तैयार करवाने की जिम्मेदारी थी। कटारा ने हिन्दी और सामान्य ज्ञान विषयों के कुल छह पेपर सेट और उनकी मॉडल की (उत्तर कुंजी) अपनी कस्टडी में कार्यालय के रेस्ट रूम में अलमारी में सुरक्षित रखी थी। इसी दौरान रामूराम राईका ने कटारा से पेपर लेकर अपने बेटे देवेश राईका व बेटी शोभा राईका को दिया। कटारा ने इन पेपर सेट्स की फोटो अपने मोबाइल से खींच ली और अपने बच्चों को रजिस्टर में लिखवाकर परीक्षा से पहले तैयारी करवाई। खास बात यह रही कि रामूराम राईका ने आयोग को केवल अपने बेटे देवेश के परीक्षा में शामिल होने की जानकारी दी, लेकिन बेटी शोभा की जानकारी छिपाई। इस मिलीभगत के चलते 13 से 15 सितंबर, 2021 तक आयोजित परीक्षा के पेपर प्रिटिंग से पहले ही लीक होकर बाहर पहुंच गए।

पेपर सेट करने का जिम्मा था कटारा के पास

इस मामले में आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने पेपर सेट तैयार करने की जिम्मेदारी बाबूलाल कटारा को दी थी। उसने अपने को-ऑर्डिनेटर मथुर मोहन रंगा की मदद से विशेषज्ञों से पेपर तैयार करवाए और नियमों की अवहेलना करते हुए उन्हें लीक कर दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery