Friday, September, 26,2025

सात लेयर सिक्योरिटी में लेमिनेटेड मेटल बॉक्स में पैक होता है प्रश्न पत्र

जयपुर:  राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष यू.आर. साहू ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था और पेपर लीक की अफवाहों पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयोग ने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए सात स्तरीय सुरक्षा उपाय लागू किए हैं, जिससे पेपर लीक होने की संभावना लगभग नहीं के बराबर है। प्रश्न पत्रों को विशेष लेमिनेटेड मेटल बॉक्स में सुरक्षित तरीके से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाता है। साह ने अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रश्न पत्र खुला मिलने जैसी अफवाहें फैलाने वाले अपने स्वार्थ के कारण ऐसा करते हैं।

उन्होंने बताया कि जोधपुर में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी ने पेपर खुला होने की झूठी अफवाह फैलाई, जबकि वास्तविकता यह थी कि प्रश्न पत्र खुद उस अभ्यर्थी सहित दो अन्य परीक्षार्थियों के सामने हस्ताक्षर करवाकर खोला गया था। यह अभ्यर्थी ड्रेस कोड का पालन न करने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं पा सका था, जिसके चलते उसने यह अफवाह फैलाई। आयोग ने इस अभ्यर्थी को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया है।

सेंटर पर प्रश्न पत्र खोलने के लिए अपनाई जाती है प्रक्रिया

प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था के तहत मेटल बॉक्स को खोलने की प्रक्रिया में केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, दो राजकीय अभिजागर, दो परीक्षार्थी और वीडियोग्राफर शामिल होते हैं। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाती है। लॉक खोलने के कोड परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनट पहले की पेड मोबाइल फोन के माध्यम से भेजे जाते हैं।

परीक्षा में लेट होने पर शिक्षा मंत्री दिलावर की भतीजी को भी नहीं मिला प्रवेश

बारां जिले में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की भतीजी को परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं मिला। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि नियम सभी के लिए समान हैं। भतीजी ने मंत्री से पैरवी की, लेकिन दिलावर ने कहा कि किसी के लिए भी नियमों की अवहेलना नहीं की जा सकती। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा में आई, लेकिन मंत्री ने स्पष्ट किया कि वे नियमों के समर्थन में हैं और परीक्षा का संचालन निष्पक्ष रूप से होना चाहिए।

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन

प्रदेश में सोमवार को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन प्रदेश के 899 परीक्षा केंद्रों पर दो पारी में परीक्षा संपन्न हुई। पहली पारी में सामान्य ज्ञान (ग्रुप-बी) की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुई, जबकि दूसरी पारी में हिंदी विषय की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक हुई। कुल 2 लाख 89 हजार 61 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से पहली पारी में 1 लाख 98 हजार 638 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जहां 68.72% उपस्थिति दर्ज की गई। जबकि दूसरी पारी में 68.32% अभ्यर्थी शामिल हुए, जहां 1 लाख 97 हजार 497 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। प्रतापगढ़ में सबसे अधिक 80.67% उपस्थिति रही, जबकि जयपुर में 64.74% अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के सफल संचालन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आए। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की चेकिंग के दौरान एक महिला अभ्यर्थी की चुन्नी उतरवाने के बाद ही सेंटर में प्रवेश दिया गया। वहीं, परीक्षार्थियों को कैमरे के सामने नाम और रोल नंबर दिखाकर जांच की गई। मंगलवार को ग्रुप-सी के अभ्यर्थी पहली पारी में सामान्य ज्ञान और दूसरी पारी में विज्ञान की परीक्षा देंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery