Friday, September, 26,2025

10 लाख अभ्यर्थियों को एग्जाम से पहले देनी होगी अग्निपरीक्षा

जयपुर: प्रदेश में 7 से 12 सितंबर तक प्रस्तावित आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक (सेकंड ग्रेड) भर्ती परीक्षा लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य का निर्धारण करेगी, लेकिन इस परीक्षा के आयोजन पर प्राकृतिक आपदाओं और प्रशासनिक अव्यवस्थाओं का गहरा साया मंडरा रहा है। बाढ़ जैसे हालातों से बिगड़ी व्यवस्थाएं, जर्जर स्कूल भवन और लगातार हो रही भारी बारिश ने इस परीक्षा को न केवल अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के लिए बल्कि प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बना दिया है। हालात यह हैं कि प्रदेश भर में विद्यालयों के जर्जर भवनों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों ने परीक्षा के पांच दिन तक के आयोजन को जान तक का खतरा बना दिया है।

जयपुर जिले में ही चाकसू, कोटखावदा और आमेर सहित दर्जनों परीक्षा केंद्र जर्जर स्कूल भवनों में बनाए गए हैं, जहां छतों से प्लास्टर गिर रहा है, पानी रिस रहा है और कई जगह दीवारों में दरारें हैं। ऐसे में शिक्षक संगठनों और प्रधानाचार्यों ने ऐसे भवनों में परीक्षा आयोजित कराने पर गंभीर आपत्ति जताई है और शिक्षा विभाग को लिखे पत्रों में वैकल्पिक केंद्रों की मांग की है।

बाढ़ के हालातों और जर्जर भवनों के बीच होगी परीक्षा

बाढ़ से बिगड़ी व्यवस्थाएं, जर्जर स्कूल भवन और लगातार हो रही भारी बारिश ने इस परीक्षा को न केवल अभ्यर्थियों के लिए, बल्कि प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बना दिया है। कई क्षेत्रों में सड़कों पर जलभराव और ट्रेनों के रद्द होने से अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र तक पहुंचना मुश्किल माना जा रहा है। वहीं, जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें से कई जर्जर हालत में होने से अभ्यर्थियों और वीक्षकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं आरपीएससी ने परीक्षा में सख्त नियम लागू किए हैं, जिनमें समय पर पहुंचना, फोटोयुक्त पहचान पत्र और ड्रेस कोड अनिवार्य है, लेकिन खराब मौसम में इन नियमों का पालन करना और करवाना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। अभ्यर्थियों व शिक्षक संगठनों का कहना है कि प्रशासन को परीक्षा स्थगित करने या वैकल्पिक केंद्रों की व्यवस्था पर विचार करना चाहिए।

तीन-चार दिनों तक अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों तक अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आगामी 3-4 दिन पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी भागों कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 5 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे हालातों में परीक्षा कैसे होगी, यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उधर, प्रदेश के जयपुर, दौसा, बूंदी, कोटा और झालावाड़ जैसे जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जयपुर में चारदीवारी, आमेर, जवाहर नगर और टोंक रोड जैसे इलाकों में पानी भरा। हालात यह रहे कि जलभराव से आवागमन मुश्किल हुआ और ट्रैफिक जाम समस्या बनी रही। ऐसे में दूरदराज से परीक्षार्थी कैसे समय पर पहुंचेंगे।

10 लाख से अधिक अभ्यर्थी, व्यवस्थाएं अधूरी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में करीब 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी 2129 पदों के लिए पंजीकृत हैं। परीक्षा 8 विषयों के लिए दो पारियों में आयोजित की जाएगी। अकेले जयपुर में 191 परीक्षा केंद्रों पर 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जयपुर में हर केंद्र पर न्यूनतम 240 और अधिकतम 400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery