Tuesday, August, 12,2025

विवादों के बाद भी 83 प्रतिशत से ज्यादा ने दिया एग्जाम

जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित आरएएस मुख्य परीक्षा-2024 के तहत मंगलवार को अजमेर और जयपुर जिले के कुल 77 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा के पहले दिन दो पेपर सामान्य ज्ञान प्रथम (सुबह 9 से 12 बजे तक) और सामान्य ज्ञान द्वितीय (दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक) आयोजित किए गए। विभिन्न संगठनों द्वारा पूर्व में किए गए विरोध प्रदर्शनों और आशंकाओं के बावजूद परीक्षा प्रक्रिया में कोई व्यवधान नहीं आया और सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा हुई। परीक्षा का दूसरा दिन बुधवार को होगा, जिसमें सामान्य ज्ञान तृतीय और सामान्य ज्ञान चतुर्थ पेपर लिए जाएंगे। यह परीक्षा भी जयपुर और अजमेर के केंद्रों पर पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 9 से 12 और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की सफलता को लेकर आयोग की ओर से तैयारियों को लेकर संतोष जताया गया है। सभी केंद्रों पर प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही।

आरएएस भर्ती परीक्षा से पूर्व उपजे विवादों के बावजूद परीक्षा में 83 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जो परीक्षा के प्रति गंभीरता और अभ्यर्थियों की तैयारी को दर्शाता है। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 21,541 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 9,128 ने अजमेर और 12,413 ने जयपुर में परीक्षा दी। जयपुर में सामान्य ज्ञान प्रथम पेपर में उपस्थिति 85.19% और द्वितीय पेपर में 84.40% रही, जबकि अजमेर में क्रमशः 83.41% और 82.94% उपस्थिति दर्ज की गई।

पेपर था संतुलित, न अधिक कठिन, ना ही बहुत सरल

भर्ती परीक्षा के पेपर में इतिहास, कला-संस्कृति, अर्थव्यवस्था, समाजशास्त्र, प्रबंधन और ऑडिटिंग से जुड़े सवाल पूछे गए। अभ्यर्थियों ने सामान्य ज्ञान प्रथम पेपर को न तो कठिन बताया और ना ही सरल। उन्होंने यह भी कहा कि पेपर में यूपीएससी की तर्ज पर प्रश्न पूछे गए। एक अभ्यर्थी ने बताया कि परीक्षा स्थगित होने की अफवाहों के कारण पढ़ाई प्रभावित हुई, लेकिन उनकी तैयारी मजबूत थी।

सुरक्षा के किए गए थे कड़े इंतजाम

आरपीएससी अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू, सचिव रामनिवास मेहता और मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने मंगलवार को अजमेर और जयपुर के कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण किए गए प्रमुख केंद्रों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा, वृंदावन पब्लिक स्कूल, द्रौपदी देवी गर्ल्स स्कूल, ख्वाजा मॉडल स्कूल, गुजराती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, टांक ग्लोबल एकेडमी, के.आर. महाविद्यालय आदि शामिल थे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीसीटीवी कैमरे, उड़न दस्ते, मेडिकल सहायता और जांच टीमों की तैनाती की गई थी। अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश देने से पहले शारीरिक जांच के साथ कपड़ों की तलाशी ली गई। बाहरी वस्तुओं के साथ प्रवेश प्रतिबंधित था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery