Wednesday, November, 26,2025

सात माह में 13 परीक्षाएं, 26 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियां जारी कर दी हैं। आयोग की ओर से दो प्रमुख परीक्षाओं प्राध्यापक (कृषि-स्कूल शिक्षा) और कनिष्ठ विधि अधिकारी (जयपुर विकास प्राधिकरण विभाग) की तिथियों की घोषणा के साथ ही जनवरी से जुलाई 2026 तक का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम भी सामने आ गया है। इस सात माह की अवधि में आयोग 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए करीब 26 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित करेगा। जानकारी के अनुसार, प्राध्यापक (कृषि-स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2025 का आयोजन 31 मई, 2026 से 16 जून, 2026 तक किया जाएगा।

यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित होने वाली स्कूल व्याख्याता (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2025 के साथ संपन्न होगी। इस भर्ती के तहत कुल 500 पदों के लिए 5,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं दूसरी ओर, कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2025 की तिथियां 26 और 27 जुलाई, 2026 तय की गई हैं। इस परीक्षा के लिए महज 12 पदों पर 13,000 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिससे इस भर्ती की प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी अधिक होगा।

जनवरी से जुलाई-2026 तक आरपीएससी की 13 बड़ी परीक्षाएं

  • इन दो प्रमुख परीक्षाओं के अलावा आयोग ने पहले ही वर्ष 2026 की शुरुआत से जुलाई माह तक आयोजित होने वाली 10 अन्य भर्ती परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी थी।
  • जनवरी में डिप्टी कमांडेंट (होम गाईस) भर्ती-2025 और व्याख्याता (आयुर्वेद विभाग) भर्ती-2025 की परीक्षाएं 11 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 जनवरी तक चलेंगी।
  • फरवरी में कनिष्ठ रसायनज्ञ भर्ती-2025 और सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती-2025 की परीक्षाएं एक फरवरी को होंगी।
  • मार्च में सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 (मुख्य) का आयोजन 15 से 18 मार्च तक किया जाएगा।
  • अप्रैल में उपनिरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-
  • 2025 का आयोजन 5 अप्रैल को किया जाएगा, जबकि पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती-2025 और सहायक कृषि अभियंता भर्ती- 2025 की परीक्षाएं 19 अप्रैल को होंगी।
  • मई और जून में स्कूल व्याख्याता और प्राध्यापक (कृषि-स्कूल शिक्षा) की परीक्षाएं साथ-साथ 31 मई से 16 जून तक होंगी।
  • जुलाई में वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2025 का आयोजन 12 से 18 जुलाई तक होगा। माह के अंत में कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2025 26 और 27 जुलाई को होगी।
  • आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट जरूर चेक करते रहें।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery