Friday, June, 27,2025

20 से 25 लाख मुआवजा और नौकरी देने पर बनी सहमति

जयपुर: पिछले 54 दिन यानी 21 अप्रैल से 9 जून के बीच सवाई माधोपुर में एक के बाद एक बाघ के हमलों से तीन लोगों की मौत हो गई। पहली दो मौत के बाद भी वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था, जिससे स्थानीय लोगों का सब टूट चुका था।

इसके बाद जन आक्रोश के चलते गणेश धाम पर लोगों ने मृतकों के लिए न्याय और मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से धरना-प्रदर्शन किया। बाघ के हमले से उपजे तनाव और जनाक्रोश को सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया और प्रभावी संवाद के माध्यम से सुलझाया गया। साथ ही, बाघ शावकों के ट्रांसलोकेशन का निर्णय लिया गया।

राधे माली की सोमवार को मौत के बाद ग्रामीणों ने गणेश धाम पर धरने की शुरुआत करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, सरकारी नौकरी, दोषी वन अधिकारियों पर कार्रवाई और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की थी। इसके बाद मंगलवार को इसका समाधान निकाला गया। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) राजेश गुप्ता की मध्यस्थता के बाद आंदोलनकारियों और मृतक के परिजनों के बीच सहमति बनी, जिसके बाद करीब 32 घंटे से चल रहे धरने को समाप्त किया गया।

मंत्री मीणा ने दिया आर्थिक सहायता का भरोसा

मंत्री मीणा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को 20 से 25 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया। इसके साथ ही, मृतक के एक आश्रित को वन विभाग में नेचर गाइड की नौकरी देने की घोषणा भी की गई। मंत्री ने आश्वासन दिया कि परिवार को अन्य सभी पात्र सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा। वहीं, धरना स्थल पर मौजूद अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक गुप्ता ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वन विभाग भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संवेदनशीलता से कार्य करेगा। साथ ही, लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर सहमति बनी है। वहीं ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल को बुधवार को जयपुर बुलाया गया है, जो वन मंत्री से मिलकर अपनी शिकायतें रखेंगे। ग्रामीणों की मांग है कि दोषी अधिकारियों को हटाकर जिम्मेदार और संवेदनशील अधिकारियों की नियुक्ति की जाए।

ट्रांसलोकेशन प्रक्रिया के लिए माननी होगी 9 सख्त शर्तें

बाधों की ट्रांसलोकेशन प्रक्रिया के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने 9 सख्त शर्ते भी लागू की हैं, जिनमें रेडियो कॉलरिंग, पशु चिकित्सा निगरानी, न्यूनतम मानसिक और शारीरिक आघात की व्यवस्था और पूरी प्रक्रिया के दौरान SOP का पालन शामिल है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर ट्रांसलोकेशन की अनुमति तत्काल रद्द की जा सकती है। रणथंभौर क्षेत्र में बाघों की बढ़ती संख्या के कारण उनके बीच संघर्ष और इंसानी बस्तियों की ओर बढ़ने की घटनाएं बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रांसलोकेशन न केवल वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से जरूरी है, बल्कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए भी अहम है।

बाघिन टी-84 के शावकों की होगी शिफ्टिंग

क्षेत्र में लगातार हो रहे मानव-बाघ संघर्ष और तीन जनहानियों के मद्देनजर राज्य सरकार और वन विभाग ने एक आपात कदम उठाया है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व की बाघिन टी-84 के तीन शावकों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद इन तीनों शावकों को कोटा के मुकुंदरा हिल्स, बूंदी के रामगढ़ विषधारी और करौली-धौलपुर टाइगर रिजर्व में ट्रांसलोकेट किया जाएगा। टी-84 के एक नर शावक को करौली, एक मादा को रामगढ़ और एक अन्य मादा को मुकुंदरा भेजा जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery