Monday, April, 07,2025

सांगा को गद्दार कहना केवल और केवल तुष्टीकरण की ओछी राजनीतिः शेखावत

जयपुर: सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर विवादित बयान से राजनीति में उबाल है। प्रदेश के भाजपा नेताओं से लेकर राजपूत समाज से जुड़े संगठन सुमन के बयान के विरोध में उतर आए हैं और माफी मांगने की मांग रखी है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाराणा सांगा को लेकर दिए बयान पर सुमन को माफी मांगने के लिए कहा है। शेखावत ने कहा कि सुमन ने अपरोक्ष रूप से बता दिया है कि उनकी पार्टी के संस्कार कैसे हैं? उन्होंने कहा कि राणा सांगा को गद्दार कहना केवल और केवल तुष्टीकरण की ओछी राजनीति है। यह उस वर्ग विशेष को खुश करने की तुच्छ चेष्टा है, जो आक्रांताओं को अपना हीरो मानता है, जिन्होंने गुंडागर्दी को जनसेवा माना, उन नेताओं की पार्टी का सांसद क्या जाने कि मातृभूमि रक्षार्थ तन पर 80 घाव लेकर भी आक्रांताओं को उनकी जगह बताना क्या होता है?

मातृभूमि की रक्षा के लिए राणा सांगा ने लड़े थे युद्ध : डिप्टी सीएम दीयाकुमारी

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि बयान के बाद अब सपा सांसद की चौतरफा निंदा हो रही है। अगर किसी को इतिहास के बारे में जानकारी नहीं है, तो वह पहले पूरी जानकारी जुटाए। महाराणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए युद्ध लड़े हैं। मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने प्राणोत्सर्ग किया।

36 समाजों के लोगों में रोष : मारवाड़ राजपूत सभा

जोधपुर में मारवाड़ राजपूत सभा की रविवार को बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह कांगड़ा ने बताया कि सपा सांसद के बयान से 36 समाजों के लोगों में रोष है। सांगा ने राष्ट्र के लिए बलिदान दिया, जिनसे आने वाली पीढ़ी सीख ले रही है, ऐसे योद्धा के खिलाफ बयान देने वाले सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह लोग दीमक की तरह हैं: राज्यवर्धन

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इसे सपा नेताओं की तुष्टीकरण की राजनीति बताया। उन्होंने कहा कि राणा सांगा राष्ट्र नायक थे, जिन्होंने कभी कोई युद्ध नहीं हारा। हमारे देश में कुछ ऐसे लोग है, जो अपनी आत्मा को देश के दुश्मनों को बेच चुके है। यह लोग अपने ही देश को नीचा दिखाना और महापुरुषों को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। यह लोग दीमक हैं, जो आपकी चौखट को खोखला करने में लगे हैं। अब देश जाग चुका है। इन्हें हम और बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गद्दार बोलने वाले की जीभ काट लेंगे : राजपूत करणी सेना

राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि सपा सांसद जहां पर मिले, वहां पर उनका मुंह काला करके इलाज किया जाएगा। सांगा को गद्दार बोलने वाले की जीभ काट लेंगे, जहां मिले उसे पटककर कूटो और जब तक इसकी राज्यसभा की सदस्यता खत्म नहीं होती, तब तक यह विरोध जारी रहेगा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery