Sunday, July, 06,2025

20 लाख से अधिक बुजुगों को मिला रामाश्रय वाडों से स्वास्थ्य का संबल

जयपुर:  राजस्थान में बुजुर्गों के सम्मानजनक और सुगम उपचार की दिशा में शुरू की गई रामाश्रय वार्ड योजना राज्य सरकार की एक संवेदनशील और दूरदर्शी पहल के रूप में सामने आई है। इन बाड़ों के माध्यम से अब तक करीब 20 लाख बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभमिल चुका है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर शुरू हुए इन वार्डों ने न केवल बुजुर्गों को चिकित्सा सुविधा दी है, बल्कि उन्हें अस्पतालों में भटकने और लंबी कतारों में लगने से भी राहत दिलाई है। 14 मार्च, 2024 से प्रदेश के जिला अस्पतालों में शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 19.70 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

जांच से लेकर दवा के लिए कोई इंतजार नहीं

इन वाड़ों में मरीजों की जांच के लिए सैंपल वहीं एकत्र किए जाते हैं और रिपोर्ट भी बैड तक पहुंचाई जाती है। इलाज, फिजियोथेरेपी और दवाओं के लिए संबंधित स्टाफ के मोबाइल नंबर वार्ड के बाहर प्रदर्शित किए गए हैं। ओपीडी सेवाओं के लिए जीरियाट्रिक क्लिनिक की स्थापना की गई है, ताकि बुजुर्गों को लंबा इंतजार न करना पड़े। रजिस्ट्रेशन, जांच और दवा वितरण जैसे सभी चरणों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

बुजुर्गों के लिए ओपीडी, आईपीडी और फिजियोथैरेपी की सुविधा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि बुजुर्गों के लिए प्रारंभ किए गए इस नवाचार के तहत करीब 18 लाख बुजुर्गों ने ओपीडी सेवाओं का और 1 लाख 5 हजार से अधिक वृद्धजनों ने आईपीडी सेवाओं का लाभ मिला है। करीब 12 लाख 20 हजार लैब टेस्ट इन वार्डों के माध्यम से किए गए हैं। साथ ही, 27 हजार से अधिक रोगियों को फिजियोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। हर रामाश्रय वार्ड में 10 विशेष बैड आरक्षित हैं, जिनमें 5 महिला और 5 पुरुष मरीजों के लिए हैं। हर बैड पर नर्सिंग अलार्म, पार्टीशन पर्दे, व्हीलचेयर, शौचालय में ग्रेब बार और आवश्यक उपकरण जैसे अल्ट्रासाउंड थेरेपी, ट्रेक्शन यूनिट और नर्व स्टिमुलेटर की व्यवस्था की गई है। वार्ड में एक नोडल अधिकारी तैनात रहता है, जो संचालन की निगरानी करता है।

मुख्यमंत्री से पदोन्नत अधिकारियों ने मुलाकात की

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर हाल ही में आरएएस से आईएएस में पदोन्नत अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान अवधेश सिंह, राकेश शर्मा, सुखवीर सैनी, महेंद्र कुमार खींची, बृजेश कुमार चंदोलिया, राजेश वर्मा, राकेश राजोरिया, जगवीर सिंह, जुगल किशोर मीणा एवं सुरेश चंद्र उपस्थित रहे।

RCA एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंट

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी के नवनियुक्त सदस्यों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कमेटी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को राज्य में क्रिकेट को नए आयाम देने और युवा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान एडहॉक कमेटी के संयोजक दीनदयाल कुमावत, सदस्यगण धनंजय खींवसर, आशीष तिवाड़ी, मोहित यादव और पिकेश पोरवाल उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery