Tuesday, August, 12,2025

टेंट लगाने पर पुलिस-नेताओं में धक्का-मुक्की, सड़क जाम

जयपुर: जोधपुर के मथुरादास माधुर (एमडीएम) अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर राकेश बिश्नोई की आत्महत्या के मामले में परिजनों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मंगलवार को धरना चौथे दिन भी जारी रहा। परिजनों ने फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार राठौड़ की गिरफ्तारी और अन्य मांगें पूरी न होने तक शव लेने से इनकार कर दिया। धरनास्थल पर मंगलवार को टेंट लगाने के दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच धक्का-मुक्की और नोकझोंक हो गई।

परिजन और समर्थक गर्मी और बारिश से बचने के लिए टेंट लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने स्थान बदलने को लेकर टोका और धमकाया। परिजनों का कहना है कि वे केवल मौसम से बचाव के लिए टेंट लगा रहे थे, लेकिन पुलिस ने सड़क अवरुद्ध होने का हवाला देकर आपत्ति जताई। इसके बाद नेता मोर्चरी के बाहर मुख्य सड़क पर धरने पर बैठ गए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।

पुलिस ने जब भीड़ हटाने का प्रयास किया तो युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक अभिमन्यु पूनिया तथा जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की हो गई। पुलिस ने इस मामले में एसएमएस थाने में राजकार्य बाधा व रास्ता रोकने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। इसमें करीब एक दर्जन को नामजद व 15-20 अन्य को आरोपी बनाया है। धरनास्थल पर आरएलपी प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और कांग्रेस नेता राहुल महला सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और परिजनों का समर्थन किया।

विभागाध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग

डॉ. राकेश बिश्नोई ने 13 जून को सल्फॉस की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उन्हें जोधपुर से जयपुर के एसएमएस अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों और रेजिडेंट्स का आरोप है कि फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार राठौड़ की प्रताड़ना के चलते राकेश ने यह कदम उठाया। राकेश के भाई सुभाष ने कहा कि जब तक राठौड़ की गिरफ्तारी नहीं होती, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। जार्ड के अध्यक्ष डॉ. मनोहर ने बताया कि जोधपुर में होने वाली जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) के बाद प्रदेशभर के रेजिडेंट्स कार्य बहिष्कार का निर्णय ले सकते हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery