Thursday, January, 29,2026

छात्रों का सवाल- कॅरिअर काउंसलर नहीं, खेलकूद क्यों गायब ?

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में सोमवार को हुए 'राजस्थान युवा संसद' में सदन का माहौल कुछ अलग ही नजर आया। यहां सवाल सत्ता या राजनीति के नहीं, बल्कि प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़े सुनाई दिए। राजकीय विद्यालयों के छात्रों ने शिक्षा व्यवस्था, कोचिंग संस्कृति, बढ़ते मानसिक दबाव और कॅरिअर काउंसलिंग की कमी को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। 'हमारा भविष्य, हमारा निर्णय' विषय पर हुई चर्चा में छात्रों ने कहा कि वे आज के दौर में अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं, जहां से निकलने का रास्ता उन्हें खुद ढूंढना पड़ रहा है।

41 जिलों से पहुंचे 158 छात्र-छात्राएं

यह विशेष युवा संसद शिक्षा विभाग के 'प्रबल' कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को विधानसभा के भीतर अपनी बात रखने का अवसर मिला। प्रदेश के 41 जिलों से आए 158 छात्र-छात्राओं ने विधानसभा की कार्यवाही की तर्ज पर चर्चा की और शिक्षा व्यवस्था की खामियों की ओर ध्यान दिलाया।

बच्चे बने स्पीकर, मुख्यमंत्री और विपक्ष

युवा संसद में छात्रों ने स्पीकर, मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता की भूमिकाएं भी निभाई। सीकर के यश गोस्वामी स्पीकर, बांसवाड़ा के अथर्व जोशी मुख्यमंत्री, उदयपुर की हिमानी नेता प्रतिपक्ष और डूंगरपुर की मौली भट्ट शिक्षा मंत्री की भूमिका में रहीं।

मजबूत मन से बनता है उज्ज्वल भविष्य

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि मजबूत बनने के लिए मजबूत मन जरूरी है। विद्यार्थी दबाव में आकर नहीं, बल्कि अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार कॅरिअर चुनें। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि युवा संसद लोकतंत्र को संवाद और सहभागिता से मजबूत करने का सशक्त माध्यम है।

प्रबल कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक आयोजन

राजस्थान युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से किया गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के सचिव व विधायक संदीप शर्मा सहित शिक्षा विभाग और विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने बताया कि प्रदेश के करीब 20 हजार राजकीय विद्यालयों से पारदर्शी प्रक्रिया के जरिए 158 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जो ब्लॉक और जिला स्तर से होकर राज्य स्तर तक पहुंचे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery