Monday, April, 07,2025

यूथ कांग्रेस निजी कंपनियों के साथ आज लगाएगी जॉब फेयर

जयपुर: कांग्रेस के अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अभिनव पहल शुरू की है। प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से बुधवार को जयपुर में मेगा जॉब फेयर लगाया जाएगा। इसमें करीब 150 निजी कंपनियां प्रदेश के करीब दो हजार युवाओं को रोजगार देगी। बेरोजगार युवाओं का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन होगा और योग्य को रोजगार मिलेगा।

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में यह मेगा जॉब फेयर सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक चलेगा। युथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि रोजगार मेले में आईटी, इंजीनियरिंग, बीपीओ, सेल्स, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, रिटेल, लॉजिस्टिक्स, फाइनेंस, बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी और एग्रीकल्चर जैसे क्षेत्रों में नौकरियां दी जाएंगी। जहां, डिलीवरी बॉय, सिक्योरिटी गार्ड और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। जॉब फेयर में युवक और युवतियों को समान अवसर मिलेंगे। प्राइवेट कंपनियां रोजगार मेले में अपनी आवश्यकता के अनुसार रोजगार देंगी। जिसमें अमेजन, फ्लिप कार्ट, केस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई लाइफ, महिंद्रा, जेप्टो, जस्ट डायल, एमआरएफ, पीवीआर जैसी अनेक निजी कंपनी आएंगी और युवाओं को रोजगार योग्यतानुसार देंगी।

अभ्यर्थियों को बायोडाटा और आधार कार्ड लेकर आना होगा

रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू पूरी तरह निशुल्क होगा। चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लेटर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा और आधार कार्ड लेकर आना होगा। साथ ही, उन्हें शैक्षणिक योग्यता और दक्षता से जुड़े दस्तावेज भी लेकर आने होंगे। जहां, उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार जॉब देने की प्राथमिकता रहेगी।

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राजस्थान से शुरुआत

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने मंगलवार को जयपुर में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं के बीच बढ़ती बेरोजगारी और नशे के खिलाफ यूथ कांग्रेस का यह महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें राजस्थान से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ये शुरुआत की जा रही है, जो आगे चलकर अन्य राज्यों में भी युवा कांग्रेस की अनूठी और महत्वपूर्ण पहल साबित होगी। वहीं, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि जो सरकार राइजिंग राजस्थान के नाम पर कंपनियों से एमओयू करके रोजगार देने की बात करती थी, वह अब कहां गई? ये कहीं ना कहीं ब्यूरोक्रेसी की उदासीनता है, सरकार की उदासीनता है कि जिस कंपनी के साथ सरकार ने वादे किए, वे एक साल में ही भाग गए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery