Thursday, January, 29,2026

लोक कलाओं और सांस्कृतिक धरोहर को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी: दीया कुमारी

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय के संविधान पार्क में गुरुवार को नेशनल वीमेन फोक आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का समापन समारोह विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी रहीं। इस अवसर पर फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीईओ एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा तथा राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

सात दिवसीय इस कार्यशाला का आयोजन फर्स्ट इंडिया न्यूज एवं राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय के सहयोग से किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन 2 जनवरी को राज्यपाल हरिभाऊ किसानराव बागडे ने किया था। कार्यक्रम में कलाकारों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सीखना आजीवन प्रक्रिया है और ज्ञान कभी समाप्त नहीं होता। उन्होंने कहा कि कलाकारों द्वारा अपनी कला और कौशल को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना समान के लिए अमूल्य योगदान है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन, कला एवं संस्कृति संरक्षण, वन सुरक्षा, पर्यावरण, यातायात नियम और सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर फर्स्ट इंडिया समूह द्वारा चलाए जा रहे अभियान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को हमारी समृद्ध लोक कला और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं। विश्वविद्यालयों में पारंपरिक कलाओं के संवर्धन की आवश्यकता है और सरकार इसके लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फस्र्ट इंडिया न्यूज के सीईओ पवन अरोड़ा ने कहा कि कला हमारी अमूल्य विरासत और सांस्कृतिक संपदा है, जिसे संजोकर आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सात दिनों तक चले इस कला शिविर में विद्यार्थियों द्वारा सीखने, सृजन करने और अपनी कृतियों के प्रदर्शन ने पीढ़ी से पीढ़ी तक कला के हस्तांतरण का जीवंत और सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। पवन अरोड़ा ने कहा कि पिछले सात दिनों में राजस्थान विश्वविद्यालय केवल शिक्षण का केंद्र नहीं रहा, बल्कि यह विचारों, रंगों, रेखाओं, भावनाओं और संवेदनाओं का एक जीवित मंच बन गया था।

यहां सिर्फ कलाकृतियों का सूजन ही नहीं हुआ, बल्कि अनुभव और जिज्ञासा, वरिष्ठों और युवाओं, परंपरा और आधुनिकता के बीच एक सशक्त संवाद और समन्वय देखने को मिला। इस आपसी संवाद ने सभी को एक दूसरे को समझने, सीखने और स्वयं को समृद्ध करने का अवसर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि नए साल, दीपावली जैसे पर्यटन के पीक सीजन में हवा महल, जल महल और आमेर के जलेब चौक जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर कला शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। इससे देश-विदेश से आने चाले पर्यटकों को राजस्थान की समृद्ध कला, संस्कृति, रंगों और लोक परंपराओं से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा और प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई मिलेगी।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery