Thursday, January, 29,2026

प्रदेश में फिर बदला मौसम... कड़ाके की सर्दी का दौर जारी दो दर्जन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि

जयपुर: प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बीते दो दिनों से जयपुर, सीकर, कोटा, अलवर, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, चूरू, टॉक, दौसा, भरतपुर, नागौर, बारां सहित करीब दो दर्जन जिलों में रुक-रुककर बारिश हुई, जबकि कई इलाकों में तेज ओलावृष्टि दर्ज की गई। मंगलवार सुबह से ही अधिकांश जिलों में घने बादल छाए रहे और कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया। कई क्षेत्रों में ओलों ने खेतों, मंडियों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचाया। लगातार बारिश और ओलावृष्टि के चलते प्रदेश में सर्दी का असर और तेज हो गया है। ठंडी हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार रात प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अलवर में 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, कोटा में 13.1 डिग्री और सीकर में 12.2 डिग्री रहा। बारिश के बाद कई इलाकों में घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता 30 मीटर से भी कम रह गई और हाईवे सहित शहरी सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 28 और 29 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके बाद 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से फिर बादल छाने, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के आसार बने हुए हैं।

बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

मौसम की मार जानलेवा भी साबित हुई। सीकर जिले के खंडेला क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं कोटा जिले के मंडाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे 25 वर्षीय युवक की भी बिजली गिरने से जान चली गई। अलवर के राजगढ़ क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास के घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए।

किसानों की बढ़ी चिंता

बारिश और ओलावृष्टि ने प्रदेशभर के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कोटा की रामगंज मंडी में तेज बारिश के दौरान धनिया की फसल भीग गई, जिससे किसानों को लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। सीकर के नीमकाथाना, अलवर के रेणी और राजगढ़, हनुमानगढ़ के नोहर, चूरू, कोटा के मंडाना, सवाई माधोपुर के टोडरा, देवली (टोंक), जहाजपुर और पारोली (भीलवाड़ा), नैनवां (बूंदी), उनियारा (टोंक), कामां (डीग), सुल्तानपुर (कोटा) सहित कई इलाकों में भीषण ओलावृष्टि हुई। इससे सरसों, गेहूं, चना और धनिया की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि कई खेतों में जलभराव से खड़ी फसलें खराब होने की आशंका जताई जा रही है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery