Thursday, January, 29,2026

वोटर लिस्ट में नहीं है नाम तो नोटिस से दी जा रही सूचना

जयपुर: मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग ऐसा प्रयास कर रहा है कि एक भी मतदाता वोटर लिस्ट में नाम आने से वंचित न रहे। एसआईआर के पहले चरण में जिन मतदाताओं की मेपिंग नहीं हुई या दस्तावेजों में खामियां पाई गई हैं, ऐसे 8,29,710 नागरिकों को निर्वाचन विभाग नोटिस जारी कर रहा है। नोटिस को विशेष ट्रेकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है ताकि अंतिम मतदाता सूची से पहले ऐसे नागरिकों की प्रतिक्रिया और मैपिंग की जानकारी मिल सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि जारी किए जा रहे सभी नोटिसों में नागरिक से संबंधित विस्तृत जानकारी स्पष्ट रूप से अंकित की जा रही है। प्रत्येक नोटिस पर यूनिक नोटिस नंबर दर्ज किया गया है, जिससे नोटिस की रिकॉर्डिंग, निगरानी और ट्रैकिंग पूरी तरह पारदर्शी रखी गई है। साथ ही सुनवाई का स्थान संबंधित बीएलओ द्वारा नोटिस वितरण के समय भरा जा रहा है। उन्होंने बताया  कि नागरिक को नोटिस सौंपे जाने के बाद उसकी पावती रसीद को बीएलओ द्वारा बीएलओ एप पर भी अपलोड किया जा रहा है। इससे नोटिस वितरण की रीयल टाइम मॉनिटरिंग और सत्यापन की जानकारी मिल रही है।

7 फरवरी तक सुनवाई प्रक्रिया

एसआईआर के तहत नोटिस चरण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है, जिसमें नोटिस जारी करना, सुनवाई, सत्यापन, गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावे-आपत्तियों का निपटान 7 फरवरी तक किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। सभी प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के बाद 14 फरवरी को संशोधित एवं सत्यापित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। निर्वाचक सूची अद्यतन के दौरान जयपुर जिले में सर्वाधिक 1,90,022 मतदाता बिना मैपिंग के पाए गए हैं, इसके बाद जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनूं और श्रीगंगानगर शीर्ष पांच जिलों में शामिल हैं, वहीं सलूंबर जिले में मात्र 633 मतदाता बिना मैपिंग के पाए गए है, जो राज्य में न्यूनतम है।

दावे-आपत्तियों के करीब 3.09 लाख आवेदन आए

निर्वाचन विभाग के अनुसार, ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद राजनीतिक दलों और आम मतदाताओं से कुल मिलाकर 3,09,375 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 232 बूथ लेवल एजेंट्स के माध्यम से 367 आवेदन नए नाम जोड़ने और मात्र 6 आपत्तियां नाम हटाने के लिए आई हैं। इनमें सबसे अधिक आवेदन भाजपा और कांग्रेस की ओर से दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, आम मतदाताओं ने सीधे 2,99,505 आवेदन नाम शामिल करने और 9,497 आवेदन नाम हटाने के लिए जमा किए हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery