Tuesday, April, 22,2025

स्विमिंग पूल मेंटेनेंस के नाम पर 53 लाख लीटर पानी बहाने की तैयारी

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में स्विमिंग पूल के मेंटेनेंस के नाम पर 53 लाख लीटर से भी ज्यादा पानी बहाने की तैयारी की जा रही है। जयपुर में हर उपभोक्ता को प्रतिदिन 100 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे में 53 हजार लोगों के उपयोग जितना पानी, मेंटेनेंस के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन एक ही दिन में सीवरेज लाइन में बहा देगा। गौरतलब है कि हर साल अप्रैल के पहले सप्ताह में विश्वविद्यालय में स्विमिंग पूल शुरू किया जाता है। इस बार आधा अप्रैल बीत जाने के बावजूद अब तक विद्यार्थियों के लिए पूल चालू नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार 50 मीटर लंबा, 18 मीटर चौड़ा और 15 फीट गहरा यह स्विमिंग पूल, विश्वविद्यालय में रहने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को बीसलपुर से मिलने वाले पानी में कटौती करके भरा जाता है। इसकी जल क्षमता 14 लाख गैलन है, जो लगभग 53 हजार लोगों के एक दिन के पानी की खपत के बराबर है।

तकनीकी कारणों से नहीं हुआ शुरू

स्पोर्टस बोर्ड के सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय का स्विमिंग पूल काफी पुराना हो चुका है। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उसका मेंटेनेंस जरूरी है, लेकिन पूल के पुराने होने की वजह से इसके रिपेयरिंग पार्ट्स जयपुर में उपलब्ध नहीं हैं, जिस कारण स्विमिंग पूल को अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है।

11 दिनों से पानी को तरस रहे पुलिसकर्मी

वहीं दूसरी ओर, एसएमएस अस्पताल थाने में पिछले 11 दिनों से पानी नहीं आया है। पुलिसकर्मियों के पास न तो पीने का पानी है और ना ही हाथ धोने के लिए। ऐसी विषम परिस्थितियों में भी वे दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी और अस्पताल प्रशासन से कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। मजबूरन पुलिसकर्मियों को इस भीषण गर्मी में बाहर से पानी की बोतलें खरीदनी पड़ रही है।

निष्कासित छात्र प्रकरण में बरती नरमी तो हौसले हुए बुलंद

राजस्थान विश्वविद्यालय के महाराजा कॉलेज के गोखले छात्रावास में रहने वाले छात्र जयन कुमार की हरकतों ने कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले, जयन को छात्रावास में एक छात्रा को रातभर रुकवाने के मामले में लिप्त पाए जाने पर निष्कासित किया गया था। इसके बावजूद, उसी छात्र ने एक और गंभीर हरकत को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को बीएससी पार्ट-3 के केमिस्ट्री के पेपर में जयन कुमार की जगह एक फर्जी छात्र परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया। यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी। सूचना मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन ने फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने लालकोठी थाने में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery