Wednesday, November, 05,2025

लापरवाह अधिकारी अधूरी बसों का कर रहे रजिस्ट्रेशन

जयपुर:  जैसलमेर और मनोहरपुर में बसों में आग लगने की घटनाओं के बाद भी परिवहन विभाग के कुछ अधिकारी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। बस सुरक्षा को लेकर जारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ अधिकारियों ने अधूरी बसों का ही पंजीकरण कर दिया। परिवहन आयुक्त ओमप्रकाश बुनकर के आदेशों के बाद जब बस बॉडी बिल्डिंग वर्कशॉप की जांच कराई गई तो कई गंभीर अनियमितताएं और फर्जीवाड़े सामने आए। जांच में पाया गया कि कई बसें निर्माण पूर्ण होने से पहले ही रजिस्टर्ड कर दी गईं, जो सीधे तौर पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और अधिकारियों की मिलीभगत को दर्शाती हैं।

इस पर परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बस बॉडी निर्माता, वाहन स्वामी और पंजीयन अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोहराई गई तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जांच के घेरे में बस बॉडी निर्माता

इन मामलों को गंभीर मानते हुए विभाग ने जोधपुर, सीकर, अलवर, जयपुर-प्रथम और उदयपुर के प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सभी निर्माणाधीन और पूर्ण बसों की भौतिक जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विभाग ने साफ कहा है कि बस निर्माण और सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों व निर्माताओं पर सख्त कार्रवाई होगी।

गैस सिलेंडरों के परिवहन पर बस सीज

जयपुर आरटीओ प्रथम की टीम ने बुधवार को सूरत से बुधवार को सूरत से जयपुर आ रही एक बस को पकड़ा, जो अवैध रूप से गैस सिलेंडरों का परिवहन कर रही थी। एमवीआई गोकुलराम ढाका की टीम ने जांच में पाया कि बस में अनाधिकृत बदलाव किए गए थे, इमरजेंसी गेट सीटों से ब्लॉक था और बस ओवरहाइट थी। धारा 182A के तहत कार्रवाई करते हुए बस निर्माता पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और बस को सीज कर दिया गया। यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य पर भेजा गया।

'सुरक्षित सफर अभियान' 1 से

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हादसों को देखते हुए परिवहन सचिव शुचि त्यागी के निर्देश पर 1 नवंबर से 'सुरक्षित सफर अभियान' शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के तहत स्लीपर बसों में सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी।

ई-रिक्शा जब्त

परकोटा क्षेत्र में बिना फिटनेस के चल रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई की गई। एमवीआई धीर सिंह मीणा और मिथिलेश गुर्जर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में 50 से अधिक अवैध ई-रिक्शा जब्त किए गए।

 

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery