Friday, December, 26,2025

बिना परमिट-टैक्स टोल से पार हुए तो तुरंत कटेगा ई-चालान

जयपुर: प्रदेश में परिवहन विभाग ने प्रवर्तन कार्य को डिजिटल ढांचे में बदले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब बिना परमिट, बिना टैक्स, बिना पीयूसी, फिटनेस और इंश्योरेंस वाले व्यावसायिक वाहनों के चालान टोल बूथ पर ही ई-डिटेक्शन प्रणाली से स्वतः जनरेट होने लगे हैं। विभाग ने पांच प्रमुख वायलेशन को ऑनलाइन चालानिंग से जोड़कर प्रवर्तन को तेज, पारदर्शी और तकनीक आधारित बना दिया है।

टोल प्लाजा पर लगे हाई रिजॉल्यूशन कैमरे अब वाहनों के दस्तावेजों की रियल-टाइम जांच कर रहे हैं। जैसे ही कोई वाहन आवश्यक दस्तावेजों के बिना गुजरता है, उसका डेटा तुरंत सर्वर से मैच होता है और चालान स्वतः तैयार हो जाता है। इससे न तो मैनुअल जांच की जरूरत रह गई है और ना ही वाहनों को रोकने की। अधिकारी भी मानते हैं कि इससे विभाग का काम सुगम हुआ है और मानवीय हस्तक्षेप कम होने से पारदर्शिता व गति दोनों बढ़ी हैं।

विभाग अब ओवरलोड वाहनों को भी ई-डिटेक्शन प्रणाली से जोड़ने की तैयारी में है, जिसके लागू होते ही प्रवर्तन कार्य लगभग पूरी तरह डिजिटल हो जाएगा। इससे सड़क सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी, क्योंकि भारी वाहनों की ओवरलोडिंग से होने वाली दुर्घटनाएं लगातार चिंता का विषय रही हैं।

एनएच-48 पर चलाया विशेष अभियान

डिजिटल प्रवर्तन के साथ-साथ परिवहन विभाग और पुलिस टीमें जमीनी स्तर पर भी कड़ी कार्रवाई कर रही हैं। स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशन्स राहुल प्रकाश के निर्देशन में शनिवार को जयपुर-कोटा मार्ग और एनएच-48 के दौलतपुरा व बगरू टोल प्लाजा पर संयुक्त टीमों ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। बगरू टोल पर परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर 270 भारी वाहनों की जांच की और मोटर वाहन अधिनियम के तहत 27 मामलों में कार्रवाई की, जिससे कुल कार्रवाई का आंकड़ा 116 तक पहुंच गया। वहीं दौलतपुरा टोल पर 24 घंटे में 135 वाहनों की जांच की गई और एमवी एक्ट में 45 मामलों में कार्रवाई हुई, जिससे कुल कार्रवाई 137 हो गई। इसी बीच आयुक्तालय जयपुर की ओर से रविवार को जारी टोल चेकिंग रिपोर्ट के अनुसार, स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशन्स राहुल प्रकाश के मार्गदर्शन में 585 भारी वाहनों की जांच की गई और एमवी एक्ट में कार्रवाई हुई। अब तक कुल 1,731 वाहनों की जांच और 320 मामलों में कार्रवाई दर्ज की जा चुकी है।

डिजिटल प्रणाली से बढ़ेगी सड़क सुरक्षा

विशेषज्ञों का मानना है कि ई-डिटेक्शन आधारित प्रवर्तन से सड़क सुरक्षा को मजबूत बल मिलेगा। दस्तावेज-विहीन और टैक्स/परमिट से बचकर चलने वाले वाहन पहले टोल पार कर जाते थे, लेकिन अब वे तुरंत डिजिटल रिकॉर्ड में पकड़ में आ जाएंगे। इससे न सिर्फ अवैध परिवहन पर अंकुश लगेगा, बल्कि दुर्घटनाओं के जोखिम भी कम होंगे। परिवहन अधिकारियों के अनुसार, ओवरलोड वाहनों को ई-डिटेक्शन से जोड़ने के बाद प्रवर्तन का लगभग 90% कार्य डिजिटल मोड में आ जाएगा। इससे विभाग का समय, संसाधन और मेहनत बचेगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery