Friday, September, 26,2025

अच्छा शिक्षक हजार लाइब्रेरी के बराबर: मुख्यमंत्री

जयपुर: शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिक्षकों को समाज का शिल्पकार और राष्ट्र निर्माता बताते हुए उनकी भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल गणित के फॉर्मूले या इतिहास की तारीखें ही नहीं सिखाते, बल्कि अनुशासन, संस्कार और जीवन मूल्यों का पाठ पढ़ाते हैं। एक अच्छा शिक्षक हजार लाइब्रेरी के बराबर होता है। समारोह में 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने शिविरा पत्रिका (शिक्षक दिवस विशेषांक) तथा शिक्षक सम्मान पुस्तिका का विमोचन किया एवं मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान (रीड टू लीड) के पोस्टर का विमोचन कर अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पीपलोद हादसे में दिवंगत बच्चों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

भाषायी स्कूल खोले जाएंगे: सीएम ने कोरिया और जापान दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि विदेशों में मैनपावर की मांग को देखते हुए राजस्थान में भाषायी स्कूल खोले जाएंगे, ताकि युवाओं को वैश्विक स्तर पर नौकरी के लिए भाषा का ज्ञान हो।

शिक्षा में सुधार और उपलब्धियांः मुख्यमंत्रीने बताया कि शिक्षा विभाग में 20 हजार से अधिक नियुक्तियां व 18 हजार से अधिक शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। 33 हजार से अधिक पदोन्नति दी गई हैं। 4 हजार स्कूलों में 8 हजार स्मार्ट क्लासरूम और 88 हजार मेधावी छात्रों को मुफ्त टैबलेट दिए हैं।

सरकारी स्कूलों का बेहतर प्रदर्शनः शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कोटा, अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर सहित 18 जिलों में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट निजी स्कूलों से बेहतर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय सर्वेक्षण में राजस्थान के शिक्षा क्षेत्र में 11वें से तीसरे स्थान पर पहुंचने का उल्लेख किया। वहीं, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि शिक्षक अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। उन्होंने तकनीकी शिक्षा और एआई, रोबोटिक्स जैसे पाठ्यक्रमों के जरिए युवाओं को वैश्विक मंच पर लाने की बात कही।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery