Monday, April, 07,2025

सेंटर्स पर 9 बजे एंट्री बंद परीक्षार्थियों ने लगाई दौड़

जयपुर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे के बाद एंट्री बंद होने से कई परीक्षार्थी परेशान हो गए। समय पर पहुंचने के लिए कुछ अभ्यर्थी दौड़ते दिखे, जबकि कुछ पुलिसकर्मियों से उलझते और गिड़गिड़ाते नजर आए। परीक्षा केंद्रों पर फेस स्कैनिंग और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की वजह से एंट्री प्रक्रिया धीमी रही। इस दौरान जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में कुछ महिला परीक्षार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परीक्षा केंद्र पर एक मिनट की देरी से पहुंचने पर अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। लेट आने वाले अभ्यर्थी पुलिस के आगे गिड़गिड़ाते रहे, हाथ भी जोड़े, लेकिन अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा, अभ्यर्थी हार कर रोते हुए वापिस लौट गए।

कपड़े काटे, जेवर उतरवाए

गाइडलाइन के अनुसार, कई परीक्षार्थियों की बाजू और कॉलर काटे गए, जबकि महिला परीक्षार्थियों को जेवर उतारने पड़े। सुरक्षा नियमों का पालन कराने के लिए यह कदम उठाए गए। सुरक्षाकर्मियों ने महिला परीक्षार्थियों के बालों में लगी क्लिप्स भी निकलवाई। 

नोज पिन नहीं खुली तो लगाई टेप

अजमेर के एक परीक्षा केंद्र पर एक महिला परीक्षार्थी की नोज पिन हटाने में समस्या हुई। अधिकारियों ने उसे हटवाने की कोशिश की, लेकिन अंत में टेप लगाकर परीक्षा में प्रवेश दिया गया। धौलपुर में एक ही नाम के दो स्कूलों की वजह से एक महिला परीक्षार्थी को केंद्र ढूंढने में देरी हुई, जिसके कारण उसे परीक्षा देने से रोक दिया गया।

जगह-जगह लगा जाम

राजधानी जयपुर में 233 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद रोडवेज बसों में जगह नहीं मिलने और ट्रैफिक जाम के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी उठानी पड़ी।

पॉक्सो एक्ट के आरोपी ने दी परीक्षा

बालोतरा जेल में बंद पॉक्सो एक्ट में आरोपी एक कैदी ने भी गुरुवार को रीट परीक्षा दी। कैदी को कोर्ट के आदेश पर पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बालोतरा जेल से परीक्षा दिलाने के लिए पहुंची।

गर्भवती अभ्यर्थी ने दिया बच्ची को जन्म

टोंक के बरोनी स्थित परीक्षा केंद्र पर एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा की शिकायत होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उसने बालिका को जन्म दिया।

CCTV से निगरानी

हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से उनकी निगरानी की गई। प्रत्येक केंद्र पर छह पुलिसकर्मी तैनात रहे।

ट्रांसपोर्ट नगर टनल से दोपहिया वाहनों की एंट्री बंद

जयपुर में परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थी ट्रांसपोर्ट नगर टनल से दोपहिया वाहनों से गुजरे। जब मीडिया ने इसकी तस्वीर ली, तो यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों की एंट्री बंद कर दी।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery