Friday, September, 26,2025

शिक्षकों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, किया मंत्रमुग्ध

जयपुर: शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार सुबह 11 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह-2025 का आयोजन होगा। समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे, वहीं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और शिक्षामंत्री मदन दिलावर भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व गुरुवार को समारोह की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित हुई, जिसमें प्रदेशभर से आए शिक्षकों ने लोकगीत, लोकनृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और शिक्षा की उपलब्धियों को दर्शाया। सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रस्तुतियों की सराहना की।

शासन सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा

शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्णा कुणाल ने समारोह की पूर्व संध्या पर बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, अतिथियों की बैठक व्यवस्था और सांस्कृतिक संध्या की रिहर्सल का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में भाग लेने वाले शिक्षकों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहें।

राजस्थानी संस्कृति की दिखी झलक

'आओ नी पधारो म्हारे देश', 'पणिहारी जिओ लो', 'लड़ली लूमा-झूमा रे' जैसी प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। साथ ही 'ऑपरेशन सिंदूर' और राधा-कृष्ण नाटिका की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सम्मानित होने वाले शिक्षक, उनके परिजन और बड़ी संख्या में शिक्षाविद मौजूद रहे। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीता राम जाट, संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल, अतिरिक्त निर्देशक (माशि) गोपाल राम बिरडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery