Tuesday, August, 12,2025

छात्र संगठन और नेता हुए एकजुट, आंदोलन की दी चेतावनी

जयपुर: 19 राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है। ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति के नेतृत्व में विभिन्न छात्र संगठनों ने चुनाव की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। समिति के नेतृत्व में छात्र संगठन और नेता एकजुट हो गए हैं एवं आंदोलन की चेतावनी दी है। हालांकि, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब खुद कांग्रेस से जुड़े वर्तमान विधायक से लेकर उनके अग्रिम पंक्ति के संगठन पदाधिकारी तक चुनाव बहाली की मांग कर रहे हैं। समिति के सदस्यों ने मंगलवार को राजस्थान विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं वर्तमान एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रत्याशी अनिल चोपड़ा और कांग्रेस से शाहपुरा विधायक मनीष यादव से मुलाकात कर आंदोलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इन सभी नेताओं ने समिति को आंदोलन के लिए समर्थन दिया है। छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर चार अगस्त को सीएम हाउस के घेराव की चेतावनी दी है।

मैं खुद निकला हूं छात्रसंघ से, आंदोलन में होंगे शामिल

छात्रसंघ से निकलकर मुख्यधारा की राजनीति तक पहुंचे कांग्रेस से जुड़े ये नेता सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर अपील कर रहे हैं कि मैं खुद छात्रसंघ से निकला हूं, यह राजनीति की पहली सीढ़ी है। इसलिए वे सरकार से चुनाव बहाली की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि 4 अगस्त को वे खुद भी आंदोलन में शामिल होंगे। गौरतलब है कि जब चुनाव पर रोक लगी थी, उस समय भी छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किए थे।

ढाई दशक में तीन बार लगी रोक

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की परंपरा दशकों पुरानी है, लेकिन इस पर कई बार रोक भी लगी है। 2004 से 2009 तक पांच साल लगातार छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए। 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए। 2023 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू करने, एडमिशन प्रक्रिया में बदलाव और लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के उल्लंघन का हवाला देते हुए चुनावों पर रोक लगा दी।

सभी दलों को जोड़ेंगे

ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति के कन्वीनर रामसिंह और विकास ने बताया कि छात्रसंघ पदाधिकारियों और छात्रसंघ चुनाव प्रत्याशियों से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर वीडियो और पत्र के माध्यम से चुनाव बहाली की अपील करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री आवास घेराव में शामिल होने का समर्थन लिया जाएगा और छात्रसंघ से निकले हुए विधायक भी इसमें भाग लेंगे। फिलहाल केवल कांग्रेस से जुड़े नेताओं से शुरुआती अपील करवाई गई है, लेकिन धीरे-धीरे सभी दलों के नेताओं तक जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें छात्रसंघ चुनावों को नियमित और पारदर्शी बनाने के लिए हैं। इसकी पालना करवाना प्रशासन का काम है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery