Tuesday, August, 12,2025

छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा

जयपुर: राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर छात्र संगठनों का आंदोलन अब तेज हो गया है। शुक्रवार को राजस्थान विश्वविद्यालय एक बार फिर विरोध और प्रदर्शन का केंद्र बन गया। ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति के बैनर तले एनएसयूआई, एसएफआई समेत कई छात्र संगठनों और स्वतंत्र छात्र नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान पुलिस छात्रों के बीच तीखी झड़प हुई। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए करीब 36 छात्रों को हिरासत में ले लिया। दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने पहले सरकार के किसी प्रतिनिधि से मुलाकात की मांग रखी। जब एक घंटे तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने जेएलएन मार्ग को अवरुद्ध और करने की कोशिश की। इस पर पुलिस और छात्रों के बीच तीखी झड़प हुई। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए करीब 36 छात्रों को हिरासत में ले लिया।

इस दौरान छात्रों को खदेड़ा गया, कुछ छात्र पुलिस वैन पर चढ़ गए, जिन्हें जबरन उतारा गया। कई छात्र सड़क पर गिर पड़े, कुछ को चोटें आईं और कपड़े भी फट गए। इस घटनाक्रम के दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया। एक ओर छात्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे, वहीं दूसरी ओर नियमित कक्षाएं लेने आए विद्यार्थी इस स्थिति से असहज दिखे।

छात्रों ने 4 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम, उग्र आंदोलन की चेतावनी

छात्र नेता विजयपाल कुड़ी ने बताया कि संघर्ष समिति के सदस्य पिछले तीन दिनों से जनसंपर्क में जुटे हैं। वे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों, सांसदों और विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। अब छात्रों ने 4 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है। यदि तब तक छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं किए गए तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर के 20,000 से अधिक छात्र भाग लेंगे।

हाईकोर्ट में सुनवाई 29 जुलाई को

संघर्ष समिति के विकास घोसल्या ने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को दबाना चाहती है। विश्वविद्यालय में छात्रों से ज्यादा पुलिस बल की मौजूदगी रही, जिससे शिक्षा का माहौल बाधित हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार छात्र नेताओं को उभरने से रोकना चाहती है, ताकि युवा वर्ग आवाज न उठा सके। इसी मुद्दे पर अब कानूनी लड़ाई भी शुरू हो चुकी है। हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 29 जुलाई को जस्टिस अनूप कुमार ढंढ की एकलपीठ में होगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery