Monday, December, 15,2025

नवाचार ही अर्थव्यवस्था और समाज के विकास का सच्चा इंजनः मुख्यमंत्री

जयपुर: राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नवाचार दिवस पर स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नवाचार की शुरुआत जिज्ञासा से होती है और तेज गति से बदलती दुनिया में नवाचार ही हमारी अर्थव्यवस्था और समाज के विकास का सच्चा इंजन है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में आगे आएं, सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजस्थान डिनिफेस्ट-2026 के टीजर और डिजिफेस्ट हैकाथॉन का लोकार्पण किया। साथ ही 333 चयनित स्टार्टअप्स को 10.79 करोड़ रुपए की फंडिंग प्रदान की।

सीएम ने बताया कि आईस्टार्ट राजस्थान के माध्यम से अब तक 7,200 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हो चुके हैं, जो 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आकर्षित कर चुके हैं तथा इनसे 42,500 से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं। खास बात यह है कि इनमें से 2,600 से अधिक स्टार्टअप्स का नेतृत्व महिलाएं और 288 स्टार्टअप्स का नेतृत्व विद्यार्थी कर रहे हैं। आईस्टार्ट पर 1.16 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हो चुके हैं। सीएम ने घोषणा की कि जनवरी 2026 में जयपुर में देश के सबसे बड़े नवाचार सम्मेलनों में से एक राजस्थान डिनिफेस्ट का आयोजन होगा। इसमें 10 हजार से ज्यादा प्रतिभागी, 500 से अधिक निवेशक, 300 प्रदर्शक, 200 बक्ता, 100 सत्र और 100 स्टार्टअप पिच शामिल होंगे। डिजिफेस्ट के लिए बजट में 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

युवा रोजगार और भविष्य की दिशा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट से 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए, जिनमें से 8 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतर चुके हैं और ढाई लाख से अधिक निजी नौकरिया सृजित हुई है। सरकार ने दी साल में 92 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं और इसी माह में 20 हजार और नौकरियां दी जाएंगी। निजी क्षेत्र में ढाई लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिल चुका है। जल्द ही नई युवा नीति भी लाई जाएगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने,
इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां और कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। नई तकनीक में अवसर सृजित करने के लिए अटल इनोवेशन स्टूडियो एंड एक्सेलरेटर स्थापित किया जा रहा है। स्वीजीसी एक्सआर पॉलिसी के तहत एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और एक्सटेंडेड रियलिटी जैसे क्षेत्रों में युवाओं के लिए नए अवसर खोले गए हैं। स्टार्टअप फाउंडर्स और युवाओं के कौशल संवर्धन के लिए लर्ने, अर्न एड प्रोग्रेस (लीप) कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

इनोवेशन विकसित भारत का सबसे बड़ा इंजनः राठौड़

कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि इनोवेशन विकसित भारत का सबसे बड़ा इंजन है और उसका टर्बोचार्जर राजस्थान बनेगा। चिलॉफिलिया की को-फाउंडर चित्रा गुरनानी डागा और रीग्रिप के फाउत्तर तुषार सुहालका ने सरकार की स्टार्टअप अनुकूल नीतियों के लिए आभार जताया। समारोह में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, आईटी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर, आयुक्त हिमांशु गुप्ता, अजय डाटा सहित कई लोग मौजूद रहे।

CM ने पूछी वैर विधायक की कुशलक्षेम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती वेर विधायक बहादुर सिंह कोली की तबीयत का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से कोली के स्वास्थ्य में हो रही प्रगति के संबंध में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री आज करेंगे सड़क सुरक्षा - सारथी रथ व ऑटो रैली को फ्लैग ऑफ

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और यातायात सुरक्षा को । लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 25 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को अमर जवान ज्योति पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित होगा, - जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अभियान का औपचारिक शुभारंभकरेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा शपथ दिलाएंगे तथा सड़क सुरक्षा पोस्टर का विमोचन करेंगे।

सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच गुड सेमेरेटिन को सम्मानित किया जाएगा और पांच विशेष योग्यजनों को हेलमेट वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से सड़क सुरक्षा सारथी रथ और 500 ऑटो रिक्शा की रैली को हरी झंडी दिखाकर स्वाना करेंगे। वहीं, जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मितल यातायात पुलिस और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की जागरूकता रैली को फ्लैग ऑफ करेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery