Friday, September, 26,2025

ताइक्वांडो की फर्जी चैंपियन की खुली पोल, SOG ने दबोचा

जयपुर: प्रदेश में सरकारी भर्तियों में फर्जीवाड़े पर एसओजी ने एक और कार्रवाई करते हुए बुधवार को बिना किसी खेल में भाग लिए फर्जी खेल प्रमाण पत्र के जरिए तृतीय श्रेणी अध्यापक बनी बर्खास्त महिला शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

महिला का नाम हेमलता गुर्जर (31) है, जो करौली जिले के हिंडौन सिटी स्थित तिगरिया की रहने वाली है। एसओजी जांच में सामने आया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित वर्ष 2021 की अध्यापक भर्ती परीक्षा में हेमलता को खेल कोटे से नौकरी मिली थी, जिसके लिए 2% आरक्षण निर्धारित था। जांच में खुलासा हुआ कि उसने झारखंड के धनबाद स्थित ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के नाम से बनाए गए फर्जी खेल प्रमाण पत्र का उपयोग कर नौकरी पाई। हेमलता का नाम भगवान महावीर थर्ड ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2017 की ताईशीट में बिना खेले ही शामिल करवा दिया गया था।

यह काम उसके पति प्रद्युम्न सिंह गुर्जर ने राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव दिनेश जगरवाल की मदद से करवाया। इसके बाद दलाल हितेश भादू के जरिए फर्जी सत्यापन रिपोर्ट भी तैयार करवाई गई। इस फर्जीवाड़े में शामिल बिमलेंदु कुमार झा, कमल सिंह, हितेश भादू, दिनेश जगरवाल, मनोज कुमार गुर्जर और प्रद्युम्न सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शिक्षा निदेशालय को दी गई जानकारी के बाद हेमलता को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। मामले में एसओजी यह भी जांच कर रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल था तथा अब तक कितने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए गए हैं।

ब्लूटूथ से नकल कर बनी महिला सुपरवाइजर

इधर, सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) भर्ती 2018 में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर परीक्षा पास करने वाली मंजू कुमारी को एसओजी ने ने बीकानेर से गिरफ्तार किया है। मंजू ने ब्लूटूथ गैंग की मदद से पेपर हल कर परीक्षा उत्तीर्ण की थी। मंजू वर्तमान में बज्जू, बीकानेर में पर्यवेक्षक पद पर कार्यरत थी। एसओजी की टीम ने उसे मुक्ताप्रसाद नगर क्षेत्र से दबोचा। पूछताछ में नकल गैंग से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery