Thursday, January, 29,2026

फर्जी डिग्री से फायर अफसर बनने वाली महिला गिरफ्तार

जयपुर: प्रदेश में सरकारी भर्तियों में फर्जीवाड़े के खिलाफ चल रही जांच के तहत स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सहायक अग्निशमन अधिकारी भर्ती परीक्षा-2021 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चयनित हुई सहायक अग्निशमन अधिकारी सोबिया सैयद को गिरफ्तार किया है। सोबिया वर्तमान में जयपुर के मालवीय नगर जोन में पदस्थापित थी। एसओजी के एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि जांच के दौरान भर्ती प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। सोबिया सैयद के लिखित परीक्षा में अंक सामान्य थे, लेकिन शारीरिक दक्षता और प्रायोगिक परीक्षा में उसे असामान्य रूप से अधिक अंक दिए गए। इस अंतर ने जांच एजेंसी का ध्यान खींचा, जिसके बाद वीडियो फुटेज और दस्तावेजों की गहन जांच की गई।

जांच में सामने आया कि सोबिया ने एक ही शैक्षणिक सत्र में तीन अलग-अलग संस्थानों से नियमित पाठ्यक्रमों की डिग्रियां और डिप्लोमा प्राप्त करने का दावा किया। उसने राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा से बी.टेक., नागपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग से फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग डिप्लोमा तथा झुंझुनूं की सिंघानिया यूनिवर्सिटी से सब फायर ऑफिसर का डिप्लोमा प्रस्तुत किया। नागपुर व झुंझुनूं के बीच करीब 900 किमी की दूरी है, ऐसे में एक साथ दो राज्यों में नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई करना असंभव पाया गया। इस प्रकरण में एसओजी पहले ही एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर चुकी है, जो निर्धारित ऊंचाई से कम होने के बावजूद चयनित पाया गया था।

फिजिकल टेस्ट में भी हेराफेरी

एसओजी जांच में खुलासा हुआ कि शारीरिक परीक्षा के दौरान लॉन्ग जंप में सोबिया सैयद को 4 अंक के स्थान पर 10 अंक दिए गए। दौड़ की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से छेड़छाड़ के साक्ष्य भी मिले हैं। आरोप है कि भर्ती पैनल के कुछ सदस्यों से मिलीभगत कर लाखों रुपए देकर अंक बढ़वाए गए।

पूरी भर्ती प्रक्रिया पर संदेह

यह भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें 629 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लिखित परीक्षा 29 जनवरी 2022 को हुई थी, जिसके बाद शारीरिक और प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की गई। एसओजी का मानना है कि इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में व्यापक स्तर पर अनियमितताएं हुई हैं। अधिकांश चयनित अभ्यर्थियों द्वारा बाहरी राज्यों की डिग्रियां प्रस्तुत की गई हैं, जिनके फर्जी होने की आशंका है। इसी कारण एसओजी ने स्वायत्त शासन विभाग से सभी चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज तलब किए हैं।

फर्जी डिग्रियों का खेल

जांच में यह भी सामने आया कि सोबिया ने चयन प्रक्रिया के दौरान एक के बाद एक फर्जी डिग्रियां प्रस्तुत कीं। जब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक डिग्री को अमान्य करार दिया तो दूसरी डिग्री प्रस्तुत कर दी गई। दूसरी के खारिज होने पर तीसरी डिग्री के आधार पर चयन हासिल कर लिया गया। इन डिग्रियों से संबंधित न तो फीस की रसीदें मिलीं और ना ही कोई प्रामाणिक शैक्षणिक रिकॉर्ड।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery