Thursday, April, 10,2025

पेपर लीक केस में 34 में से 16 विभागों ने जांच कमेटी ही नहीं बनाई

जयपुर : पेपर लीक और पूर्ववती सरकार में पांच साल के दौरान हुई भर्तियों की जांच कर रही एसआईटी को सरकारी महकमों के रवैये ने हैरान और परेशान कर रखा है।

पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं की जांच के शुरुआती दौर में ही एसआईटी ने सरकारी महकमों को अपने विभाग में पिछले पांच साल में हुई भर्तियों की जांच आंतरिक कमेटी गठित कर करवाने को कहा था। एसआईटी से मिले पत्र के बाद राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने 34 विभागों को आंतरिक कमेटी गठित कर पिछले पांच साल में नए भर्ती हुए कर्मचारियों की शैक्षणिक पात्रता के दस्तावेज, आवेदन के समय प्राप्त आवेदन पत्र, फोटो और हस्ताक्षरों की जांच कर संदिग्ध कर्मचारियों की जानकारी एसओजी को देने को कहा था, लेकिन करीब एक साल बीत जाने के बाद भी 16 विभागों ने तो जांच के लिए आंतरिक कमेटी ही नहीं बनाई और जिन 18 विभागों ने कमेटी बनाई, उनमें से 16 ने जांब ही शुरू नहीं की। 

केवल पशुपालन एवं गोपालन विभाग और आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की तरफ से ही एसओजी को जांच कर सूचना भेजी गई।

ये विभाग उदासीन

• होमगार्ड
• कृषि एवं पंचायती राज
• जल संसाधन विभाग
• पशुपालन विभाग
• मत्स्य विभाग
• नगरीय विकास विभाग
• कृषि विपणन
• कॉलेज शिक्षा विभाग
• नगर नियोजन विभाग
• सामान्य प्रशासन विभाग
• पंचायती राज विभाग
• विधि एवं विधिक कार्य विभाग
• स्वायत्त शासन विभाग
• कार्मिक विभाग
• चिकित्सा शिक्षा विभाग
• नागरिक सुरक्षा विभाग

एसआईटी ने सीएस को लिखा- विभागों से नहीं मिल रहा सहयोग

भर्ती परीक्षाओं और पेपर लीक प्रकरण में शामिल संदिग्ध लोकसेवकों के खिलाफ विभागों के उदासीन रवैये पर नाराजगी जताते एसआईटी ने इसके बाद एक पत्र मुख्य सचिव को लिखा। इसमें एसआईटी के मुखिया एडीजी वीके सिंह ने साफ तौर पर लिखा कि अभी तक पेपर लीक और नकल मामले में 216 सरकारी कार्मिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 52 फरार है। आगे भी अनुसंधान में कई लोकसेवक पकड़े जाएंगे, लेकिन ऐसे राज्य कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई में अपेक्षित तत्परता का अभाव स्पष्ट परिलक्षित है।

एडीजी ने दिया ओमप्रकाश विश्नोई का उदाहरण

बीते साल के आखिर में वीके सिंह ने मुख्य सचिव को भेजे अपने पत्र में ओमप्रकाश विश्नोई का हवाला देते हुए लिखा कि 2010 से तृतीय श्रेणी अध्यापक पद से निलंबित होने के बावजूद वह भर्ती परीक्षाओं की गड़बड़ी में गिरफ्तार होता रहा, लेकिन विभाग ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। पत्र में लिखा है कि गिरफ्तार लोकसेवकों को गिरफ्तारी की सूचना पर ही चार्जशीट दे दी गई जो कोर्ट में स्टे का आधार बन गई। पत्र में आग्रह किया गया है कि सभी विभागों को इस तरह की कार्रवाई पर राय देने के लिए योग्य विधि अधिकारी को नियुक्त किया जाए।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery