Thursday, January, 29,2026

'ड्राफ्ट सूची के बाद प्रिंटेड फॉर्म SDM, कलेक्टरों को पहुंचाए'

जयपुर: राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की ड्राफ्ट सूची प्रकाशित होने के बाद दावे-आपत्तियों में कथित तौर पर कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम बड़ी संख्या में काटने की सिफारिश को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट सूची प्रकाशित होने के बाद भाजपा को यह अहसास हुआ कि वह कांग्रेस का कुछ नहीं बिगाड़ पाई तो आनन-फानन में बड़ी संख्या में कांग्रेस विचारधारा से जुड़े मतदाताओं के नाम कटवाने के लिए प्रिंटेड फॉर्म-7 एसडीएम, तहसीलदार और जिला कलेक्टर कार्यालयों तक पहुंचा दिए गए। मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे हताशा और दोहरी मानसिकता करार दिया है।

केंद्रीय नेताओं के निर्देश पर हर विधानसभा क्षेत्र में छुपाए फॉर्म

डोटासरा ने आरोप लगाया कि 3 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के राजस्थान दौरे और 13 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर प्रवास के बाद यह प्रक्रिया तेज कर दी गई। उन्होंने दावा किया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 10 से 15 हजार फर्जी कंप्यूटरीकृत फॉर्म छपवाए गए, जिन पर बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) के फर्जी हस्ताक्षर किए गए। कांग्रेस नेताओं के अनुसार नियमों के तहत एक बीएलए एक दिन में अधिकतम 10 नाम जोड़ने या काटने की सिफारिश कर सकता है, इसके बावजूद हजारों फॉर्म स्वीकार किए गए। आनन-फानन में बीएलए के फर्जी हस्ताक्षरों के जरिए 10 से 15 हजार फॉर्म तहसीलदार व एसडीएम कार्यालयों तक पहुंचाए गए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली  ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से प्रदेश में जमा हुए सभी प्रिंटेड फॉमों की फोरेंसिक जांच कराने की मांग की गई है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि फॉर्म कहां छपे और किसके निर्देश पर अधिकारियों तक पहुंचाए गए। यदि इसी तरह लोकतंत्र पर हमला किया गया तो चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर के नाम पर कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के वोट काटने की साजिश रची जा रही है और इस मुद्दे पर कांग्रेस अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।

अफवाह फैलाना डोटासरा का स्वभावः राठौड़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज किया। राठौड़ ने कहा कि जनता के बीच अफवाह फैलाना और अनर्गल बयानबाजी करना गोविंद सिंह डोटासरा का स्वभाव बन गया है। उन्होंने कहा कि एसआईआर कोई नई प्रक्रिया नहीं है और वर्ष 1992, 2002, 2003 व 2004 में कांग्रेस सरकारों के दौरान भी यह प्रक्रिया कराई गई थी। ऐसे में अब इस पर सवाल उठाना कांग्रेस की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है। राठौड़ ने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य केवल पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल करना और अपात्र, मृत अथवा दो स्थानों पर पंजीकृत नामों को हटाना है। इसमें किसी भी तरह का राजनीतिक भेदभाव नहीं किया जा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह चुनाव आयोग और संवैधानिक प्रक्रियाओं पर सवाल खड़े कर रही है।

अफवाह फैलाना डोटासरा का स्वभावः राठौड़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज किया। राठौड़ ने कहा कि जनता के बीच अफवाह फैलाना और अनर्गल बयानबाजी करना गोविंद सिंह डोटासरा का स्वभाव बन गया है। उन्होंने कहा कि एसआईआर कोई नई प्रक्रिया नहीं है और वर्ष 1992, 2002, 2003 व 2004 में कांग्रेस सरकारों के दौरान भी यह प्रक्रिया कराई गई थी। ऐसे में अब इस पर सवाल उठाना कांग्रेस की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है। राठौड़ ने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य केवल पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल करना और अपात्र, मृत अथवा दो स्थानों पर पंजीकृत नामों को हटाना है। इसमें किसी भी तरह का राजनीतिक भेदभाव नहीं किया जा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह चुनाव आयोग और संवैधानिक प्रक्रियाओं पर सवाल खड़े कर रही है।

एसआईआर की पूरी प्रक्रिया कानून के तहत पारदर्शीः बैरवा

उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने भी कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि एसआईआर की पूरी प्रक्रिया कानून के तहत है और हर व्यक्ति को आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार है। सभी आपत्तियों की विधिवत जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी अंतिम सूची जारी नहीं हुई है और जांच के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस
को भ्रम फैलाने के बजाय विधानसभा में आकर बहस करनी चाहिए। वहीं, सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि कांग्रेस एसआईआर को लेकर बेवजह आरोप-प्रत्यारोप कर जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और किसी भी राजनीतिक दबाव में निर्णय नहीं लेती।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery