Wednesday, August, 13,2025

तीन आईएएस, एक आईपीएस और तीन आरएएस अधिकारी हुए रिटायर

जयपुर: प्रदेश के प्रशासनिक सेवा के सात वरिष्ठ अधिकारियों की सेवानिवृत्ति से प्रशासनिक अधिकारियों की कमी बढ़ गई है। रिटायर्ड होने वालों में 3 आईएएस, 1 आईपीएस और 3 आरएएस अधिकारी शामिल हैं। इनमें आईएएस उर्मिला राजोरिया, महेश चंद्र शर्मा, सुषमा अरोड़ा, आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी और आरएएस वीरेंद्र चौधरी, नानूराम सैनी, नानगराम चौधरी का शुक्रवार को अंतिम कार्य दिवस रहा। आईएएस अधिकारियों के रिटायर होने पर आईएएस एसोसिएशन की ओर से सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सुषमा अरोड़ा

2008 बैच की आईएएस सुषमा अरोड़ा की आखिरी पोस्टिंग आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक के पद पर रही। उनके लंबे प्रशासनिक कॅरिअर में आरसीडीएफ और राजफेड की एमडी, आईसीडीएस निदेशक, बीज कॉर्पोरेशन की एमडी, डीआईजी रजिस्ट्रेशन व स्टांप, हाउसिंग बोर्ड में मुख्य संपदा अधिकारी, आरएसआरटीसी में डिप्टी जनरल मैनेजर, जयपुर में एसीईओ, सीडीपीओ और असिस्टेंट कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। अपनी कुशल प्रशासनिक दक्षता और मृदुभाषी व्यक्तित्व के लिए जानी जाने वाली सुषमा अरोड़ा ने राज्य प्रशासन में अमिट छाप छोड़ी।

उर्मिला राजोरिया

2006 बैच की आईएएस उर्मिला राजोरिया इस समय प्रशासनिक सुधार विभाग में सचिव पद पर कार्यरत थीं और उन्होंने कोटा एवं बीकानेर में संभागीय आयुक्त समेत कई अहम जिम्मेदारियां संभाली।

महेश चंद्र शर्मा

2007 बैच के आईएएस महेश चंद्र शर्मा अजमेर में संभागीय आयुक्त थे और उन्होंने देवस्थान, एलएसजी और जीएडी सहित कई विभागों में उल्लेखनीय सेवाएं दीं।

हेमंत प्रियदर्शी

1992 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत प्रियदर्शी साइबर क्राइम में डीजी के पद से रिटायर्ड हुए हैं। प्रियदर्शी ने जालौर, धौलपुर में एसपी और जयपुर रेंज आईजी व एसीबी सहित कई जगह सेवाएं दी हैं। वे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सीबीआई, सीआरपीएफ व आईटीबीपी में रह चुके है। वर्ष 2018-19 में एफएसएल के डायरेक्टर और वर्ष 2023-24 में एसीबी के डीजी का चार्ज भी इनके पास रहा था।

ये आरएएस अफसर हुए सेवानिवृत्तः आरएएस अधिकारियों में बीकानेर के डीएसओ वीरेंद्र चौधरी, खाद्य विभाग में सहायक आयुक्त नानूराम सैनी और ओसियां में एसडीओ नानगराम चौधरी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए।

उपमुख्यमंत्री ने अरोड़ा को दीं शुभकामनाएं

आईएएस सुषमा अरोड़ा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन होटल गणगौर में किया गया। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने अरोड़ा को 35 वर्षों की गौरवपूर्ण राजकीय सेवा के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समारोह में पर्यटन शासन सचिव एवं आरटीडीसी चेयरमैन रवि जैन ने सुषमा अरोड़ा के नेतृत्व, समर्पण और ईमानदारी की सराहना करते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में निगम में नवाचारों के माध्यम से न केवल कार्य प्रणाली में सुधार हुआ, बल्कि आय में भी वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, सुषमा अरोड़ा ने अपने संबोधन में सेवाकाल को जीवन की सार्थक यात्रा बताया और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में आरसीडीएफ, पर्यटन विभाग और आरटीडीसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से कार्यकारी निदेशक राजेश सिंह, धीरज सिसोदिया, निदेशक माधव शर्मा, अजय शर्मा, उपेंद्र सिंह शेखावत, मनीष फौजदार, हेमंत गेरा और संदीप मील शामिल हुए।

 

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery