Wednesday, November, 26,2025

अब सिख धर्मस्थलों की भी तीर्थयात्रा कराएगा देवस्थान विभाग

जयपुर: देवस्थान विभाग की वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना-2025 में इस बार न केवल पारंपरिक हिंदू तीर्थ स्थल शामिल हैं बल्कि सिख धर्म के पवित्र स्थलों को भी विशेष रूप से जोड़ा है। नांदेड़ का हजूर साहिब और पटना का पावन हरिमंदिर साहिब (पटना साहिब) जैसी श्रद्धा की भूमि अब राजस्थान के वरिष्ठजनों की तीर्थयात्रा का हिस्सा बनेंगी। यह न सिर्फ धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है बल्कि राज्य सरकार की समावेशी सोच का भी प्रमाण है। राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने बताया कि नांदेड़ का हजूर साहिब और पटना का पावन हरिमंदिर साहिब (पटना साहिब) सिख धर्म के दो महत्वपूर्ण तीर्थस्थल हैं।

पटना साहिब में सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह का जन्म हुआ था और उनका बचपन वहीं गुजरा था। गुरु गोबिंद सिंह की औरंगजेब से जब जंग चल रही थी, तब हजूर साहिब नांदेड़ महाराष्ट्र में गुरु गोबिंद सिंह की बंदा बैरागी संत से मुलाकात हुई थी। बंदा बैरागी गुरु के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित थे और वैराग्य का अनुसरण करते थे।

मातृभूमि की रक्षा के लिए संत से बने संत सिपाही

गुरु गोबिंद सिंह ने बंदा बैरागी से कहा ये वैराग्य का नहीं, युद्ध करके मातृभूमि की रक्षा करने का समय है। बंदा बैरागी ने वहीं पर सिख परम्परा को ग्रहण किया और उनका नामकरण हुआ बंदा सिंह बहादुर। नांदेड़ हजूर साहिब में गुरु गोबिंद सिंह जब परमज्योति में विलीन हुए तो उनकी जिम्मेदारी संत सिपाही बंदा सिंह बहादुर ने ले ली और पंजाब में मुगल हुकुमत से जोरदार युद्ध किया। बंदा सिंह बहादुर ने शासक वजीर खान को जंग में पराजित कर गुरु के साहिबजादों को दीवार में चिनवाने का बदला भी लिया था। इन मुगल दोनों स्थलों का वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना में शामिल होना सिख समुदाय के लिए बड़े हर्ष और गर्व की बात है।

धार्मिक सौहार्द की मिसाल बनी वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना

वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना में जिन तीर्थस्थलों को शामिल किया है, वे भारत की धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विविधता को दर्शाते हैं। हरिद्वार और गंगासागर जैसे पावन नदी तटों के स्थल हैं, जहां श्रद्धालु मोक्ष की कामना से स्नान करते हैं। अयोध्या, मथुरा और वृंदावन जैसे भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण से जुड़े स्थलों की दिव्यता यात्रा में आध्यात्मिक रंग भर देती है। उज्जैन और रामेश्वरम जैसे ज्योतिर्लिंग स्थलों से लेकर तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर और पुरी के जगन्नाथ धाम तक यह यात्रा श्रद्धा की उन तमाम राहों से होकर गुजरती है जो भारतीय आस्था का आधार हैं। इन तीर्थस्थलों का चयन न केवल धार्मिक भावनाओं को महत्व देता है बल्कि यात्रियों को भारत की समृद्ध तीर्थ परंपरा से भी जोड़ता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery