Monday, December, 15,2025

स्कूलों में शौर्य दिवस मनाने की घोषणा के बाद मंत्री का यू-टर्न

जयपुर: प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाने के दिन को 'शौर्य दिवस' के रूप में मनाए जाने का निर्णय शिक्षा विभाग ने विरोध के चलते वापस ले लिया है। इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने अति आवश्यक आदेश जारी करते हुए 5-6 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए थे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस निर्णय को उचित ठहराते हुए कहा था कि इन आयोजनों से विद्यार्थियों को राम मंदिर आंदोलन के बारे में जानकारी मिलेगी। आदेशों को लेकर विवाद होने पर मंत्री ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में वर्तमान में परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की अन्य गतिविधि या आयोजन किया जाना संभव नहीं है। दरअसल अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाने के दिन को हिन्दुवादी संगठन शौर्य दिवस के तौर पर मनाते हैं। इसी तर्ज पर स्कूलों में आयोजन कराने के लिए मंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए थे।

जो आदेश वायरल वह गलतः जाट

शनिवार को शिक्षा मंत्री कार्यालय से शौर्य दिवस मनाने के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा के नाम से जारी आदेश सोशल मीडिया के जरिए जारी किया गया, जिसमें बताया गया था कि शौर्य दिवस के अवसर पर विद्यालयों में भगवान श्री राम के भजन और आरती, विद्यालय परिसर में ही शौर्य यात्रा या जागरूकता मार्च निकाला जाए। अतिथियों के रूप में सैन्य कर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा इतिहास की जानकारी रखने वाले व्यक्तियों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों को शौर्य और देशभक्ति का महत्व समझाएं। आदेश का खंडन करते हुए रविवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के आयोजन के संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा कोई विनिश्चय नहीं किया गया। पूर्व में भी एक पत्र वायरल हुआ था, जिसका खंडन किया जा चुका था। यह पूर्णतया निराधार व भ्रामक है।

भाजपा कर रही ओछी राजनीतिः डोटासरा

सरकार के शौर्य दिवस कार्यक्रम को लेकर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर तंज कसते हुए कहा कि ये नफरत फैलाना चाहते हैं। क्लास में जाकर पूछते हैं कि कोई बुर्का तो नहीं पहन कर आया। यही नहीं जिस दिन विवादित ढांचे को ढहाया गया था, उस दिन को शौर्य दिवस के रूप में बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई और सिख-ईसाई भाई-भाई में भेद कर ओछी राजनीति कर रहे हैं। ये देश, प्रदेश और 36 कौम के लिए अच्छा नहीं है। बच्चों को विवादित ढांचे के विध्वंस के दिन को शौर्य दिवस के रूप में बताना धार्मिक माहौल खराब करने का प्रयास है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery