Tuesday, November, 25,2025

बच्चों की यूनिफॉर्म होगी एक जैसी, टाई को किया बाय-बाय

जयपुर: अब सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चों की यूनिफॉर्म एक जैसी होगी। इसमें टाई शामिल नहीं होगी, ताकि विद्यार्थियों को सरल और आरामदायक पोशाक मिल सके। इसके अलावा, सभी स्कूल स्टाफ और शिक्षकों के लिए आईडी कार्ड अनिवार्य होगा। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को कोटा में पत्रकार वार्ता के दौरान इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने बताया कि शिक्षा व्यवस्था और स्कूलों में अनुशासन बनाए रखने के लिए कई अन्य बदलाव भी किए जा रहे हैं।

अनुशासन और समानता के लिए शिक्षा विभाग की तैयारी

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि नई व्यवस्था का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, समानता और देशभक्ति की भावना को बढ़ाना है। सभी शिक्षकों और स्कूल स्टाफ के लिए आईडी कार्ड अनिवार्य कर दिए गए हैं। यह प्रणाली माता-पिता को अपने बच्चों की गतिविधियों और सुरक्षा की जानकारी तुरंत देने में मदद करेगी। मंत्री ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। यह कदम शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

बच्चे की अनुपस्थिति की पेरेंट्स को एसएमएस से मिलेगी जानकारी

मंत्री ने कहा कि शैक्षणिक सत्र अब 1 अप्रैल से शुरू होगा। इससे बच्चों को समय पर किताबें मिलेंगी और गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ाई का पर्याप्त समय मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि शाला दर्पण प्रणाली के जरिए अभिभावकों को बच्चों की अनुपस्थिति की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस से मिलेगी। यह व्यवस्था अब सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों पर भी लागू होगी। राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग के पास सभी बच्चों का डेटा शाला दर्पण पोर्टल पर मौजूद है, जिसमें उनके पेरेंट्स के मोबाइल नंबर भी हैं। ऐसे में बच्चों के स्कूल न पहुंचने पर उनके माता-पिता को मैसेज भेजा जाएगा। इसके अलावा स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और पंचायती राज विभाग के सभी कार्यालय अब राष्ट्रगान से शुरू होंगे और राष्ट्रगीत के बाद बंद होंगे। केवल राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में उपस्थित कर्मचारियों की हाजिरी मानी जाएगी। यह व्यवस्था जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर तक लागू होगी।

शिक्षक भी आएंगे यूनिफॉर्म में नजर

विभाग ने आईएस (इंटेलिजेंट स्कूल) प्रणाली की तैयारी भी पूरी कर ली है, जिससे अभिभावकों को बच्चों की गतिविधियों और उपस्थिति की जानकारी आसानी से मिलेगी। मंत्री ने कहा कि शिक्षक भी अब यूनिफॉर्म में नजर आएंगे और सभी शिक्षकों के लिए एक जैसी गणवेश होगी। उन्होंने कहा कि इन निर्णयों का पालन सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अनिवार्य होगा। इससे स्कूलों में अनुशासन, पहचान और बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी। साथ ही, शिक्षा विभाग लगातार नई तकनीकी सुविधाओं और सुधारों को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery