Friday, September, 26,2025

अब खानापूर्ति नहीं, अभ्यर्थियों का मेडिकल वैरिफिकेशन शुरू

जयपुर: राजस्थान में सरकारी नौकरियों में फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने वालों पर अब शिकंजा कसने लगा है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र से जुड़ी एफआईआर दर्ज होने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने भी आरएएस भर्ती परीक्षा-2023 में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। आयोग अब कागजी कार्रवाई के बाद संदिग्ध दिव्यांग प्रमाण-पत्र वाले अभ्यर्थियों की साक्षात्कार के दौरान स्वतंत्र मेडिकल बोर्ड से जांच करवा रहा है। इससे पहले अध्यापक, स्टेनोग्राफर, एएनएम, ग्राम विकास अधिकारी जैसे पदों पर फर्जीवाड़े के मामले सामने आए थे। पहली बार आयोग ने प्रक्रिया में मेडिकल जांच को अनिवार्य किया है, ताकि असली पात्र दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके। सख्ती के चलते कई संदिग्ध अभ्यर्थियों ने मेडिकल जांच से दूरी बना ली है।

कई अभ्यर्थियों ने श्रेणी बदलने की लगाई गुहार

सख्ती के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने तो आयोग को आवेदन देकर अपनी श्रेणी को दिव्यांग से सामान्य या अन्य श्रेणी में बदलने की गुहार भी लगाई है। हैरानी की बात यह है कि इनमें से कई अभ्यर्थी पहले से ही तृतीय श्रेणी शिक्षक, पटवारी या अन्य पदों पर कार्यरत हैं और उन्होंने पहले भी दिव्यांग कोटे का दुरुपयोग कर नौकरी हासिल की है।

प्रशासनिक विभागों को लिखा पत्र, दिव्यांगता की होगी पुनः जांच

आरपीएससी ने ऐसे मामलों में संबंधित प्रशासनिक विभागों को पत्र लिखकर पहले से सरकारी सेवा में कार्यरत अभ्यर्थियों की दिव्यांगता की पुनः जांच कराने के निर्देश दिए हैं। आयोग का कहना है कि यह कार्रवाई केवल वर्तमान भर्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य की भर्तियों में भी अनुचित लाभ उठाने से रोकने का प्रयास है।

गहन सत्यापन से ही होगा निष्पक्ष चयन

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि फर्जी प्रमाण-पत्रों से वास्तविक दिव्यांग अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन होता है, जिसे अब रोकना आवश्यक हो गया है। आयोग अब केवल कागजी जांच नहीं कर रहा, बल्कि गहन सत्यापन और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही चयन सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं, आरपीएससी ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी मेडिकल जांच में शामिल नहीं होंगे, उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

फर्जीवाड़े की जांच में जुटी एसओजी

वहीं, एसओजी में दर्ज प्रकरण में सामने आया है विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में अनेक अभ्यर्थियों ने श्रव्यबाधित, दृष्टिबाधित और लोकोमोटर दिव्यांगता के फर्जी प्रमाण-पत्र बनवाए थे। इनमें से कई की जांच में दिव्यांगता शून्य पाई गई, जबकि उन्होंने पहले 40 प्रतिशत या उससे अधिक का दावा किया था। एसओजी इस फर्जीवाड़े में शामिल डॉक्टरों, अधिकारियों और दलालों की मिलीभगत की जांच कर रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery