Friday, September, 26,2025

आस्तीन काटी, चूड़ियां-कड़े और जनेऊ उतारने के बाद मिली एंट्री

जयपुर: राजस्थान में आरपीएससी की सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा रविवार से कड़ी सुरक्षा और नियमों के बीच शुरू हुई। रविवार को हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों को चूड़ियां, कड़े, जनेऊ और कलावा आदि तक उतारने पड़े। इससे कई केंद्रों पर विरोध और विवाद की स्थिति बनी। इसके अलावा भारी बारिश, जलभराव और टूटी सड़कों के कारण कई परीक्षार्थी समय पर केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए। निर्धारित समय से सिर्फ एक मिनट की देरी से पहुंचे कई अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। रविवार को परीक्षा के पहले दिन प्रदेश के 25 जिलों के 1099 केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा हुई।

पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य ज्ञान (ग्रुप-A) की थी, जबकि दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। दोनों विषयों के लिए कुल 3 लाख 59 हजार 786 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से पहली पारी में 2 लाख 33 हजार 149 और दूसरी पारी में 2 लाख 30 हजार 655 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस तरह औसतन 64% उपस्थिति दर्ज की गई। प्रतापगढ़ में 78.60% और 78.51% के साथ सबसे अधिक उपस्थिति रही। जयपुर में उपस्थिति 61.22% और 60.36% रही, जबकि अजमेर में सबसे कम 45.31% और 44.42% अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा सोमवार को भी दो पारियों में जारी रहेगी। पहली पारी में सामान्य ज्ञान (ग्रुप-B) और दूसरी पारी में हिंदी विषय की परीक्षा होगी।

जयपुर में सख्ती, कई को नहीं मिला प्रवेश

राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 59,733 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था और परीक्षा 185 केंद्रों पर आयोजित हुई। केंद्रों पर सुबह 9 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया गया, जिससे देरी से पहुंचे कई अभ्यर्थियों को गेट पर मिन्नतें करने के बावजूद एंट्री नहीं दी गई। नेताजी सुभाष स्कूल, गंगापोल में परीक्षा से पहले पेपर से भरे बॉक्स को सिर पर रखकर अंदर ले जाया गया, जिसकी पूरी वीडियोग्राफी कराई गई। कुछ केंद्रों पर महिला अभ्यर्थियों से चूड़ियां तक उतरवाई गई। इस दौरान एक महिला की चूड़ियां टूटने पर उसने विरोध भी किया।

जोधपुर में पेपर लीक का आरोप, प्रशासन का खंडन

जोधपुर के खेतेश्वर स्कूल में पहली पारी के दौरान पेपर पहले से खुले होने के आरोप लगे। अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालांकि एडीएम जोधपुर और परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पेपर 7-लेयर सुरक्षा में होते हैं और खोलने की पूरी वीडियोग्राफी करवाई जाती है। पेपर छात्रों के सामने ही खोले गए, इसलिए लीक की कोई संभावना नहीं है।

इन परीक्षा केंद्रों में हुए बदलाव

आरपीएससी के सहायक सचिव दयाकर शर्मा ने बताया कि जयपुर के कुछ केंद्रों में बदलाव किया गया है। अब सनफ्लावर एकेडमी, आमेर की जगह परीक्षा श्री बालाजी शिक्षा मंदिर स्कूल, पीली की तलाई में होगी। वहीं, पानो का दरीबा, रामगंज की जगह सेंट माइकल सीनियर सेकंडरी स्कूल, सुभाष चौक में परीक्षा होगी। ये बदलाव 9, 11 और 12 सितंबर की सुबह की पारियों पर लागू होंगे।

अभ्यर्थियों को आईं कई तरह की दिक्कतें

मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के चलते कई जिलों में अभ्यर्थियों का समय पर पहुंचना चुनौतीपूर्ण रहा। सीकर और जोधपुर में एक मिनट की देरी से पहुंचे अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं दी गई। उदयपुर में फुल-स्लीव शर्ट पहनने वाले अभ्यर्थियों की आस्तीन काटी गई। कई केंद्रों पर मोबाइल और बैग रखने की कोई व्यवस्था नहीं थी। सीकर में एक महिला अभ्यर्थी फोटो भूल गई, जिसे रोने के बाद प्रवेश दिया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery