Friday, December, 26,2025

युवाओं को नौकरी मांगने नहीं... देने की सोच अपनानी होगी: भजनलाल

जयपुर: राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में गुरुवार को राज्य स्तरीय रोजगार मेला-2025 का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार रोजगार, कौशल और उद्यमिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल नौकरी लेने वाले न रहें, बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई ढाबा भी खोलेगा तो उसका स्वागत किया जाएगा, क्योंकि वह कई लोगों को रोजगार देगा। उन्होंने कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता और पहली सीढ़ी ही मंजिल तक ले जाती है। मुख्यमंत्री ने जैसलमेर-बाड़मेर क्षेत्र को दुबई से बेहतर बताते हुए ग्रामीण पर्यटन की अपार संभावनाओं पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछले दो वर्षों में 296 परीक्षाएं आयोजित की गई, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में युवाओं को पेपर लीक की पीड़ा झेलनी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि अब तक 92 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं, जबकि 1.53 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। निजी क्षेत्र में 2 लाख से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं।

राज्य सरकार का लक्ष्य पांच वर्षों में 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी रोजगार सृजित करने का है। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने बताया कि दो वर्षों में 424 रोजगार शिविर आयोजित किए गए। कई युवाओं को 12 से 20 हजार रुपए मासिक वेतन वाली नौकरियां मिली हैं, जबकि अधिकतम पैकेज 3.5 लाख रुपए वार्षिक तक का रहा। उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि युवा रोजगार ढूंढने नहीं, बल्कि अपना भविष्य गढ़ने आए हैं। रोजगार मेला आत्मनिर्भरता का प्रवेश द्वार है। अब तक 1 लाख 12 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मिल चुका है। कार्यक्रम में 20 से अधिक सेक्टरों के 100 से ज्यादा नियोक्ताओं ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप और कंपनियों के स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हर जिले में लगेंगे रोजगार मेले

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उल्लेख करते हुए बताया कि 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए हैं, जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपए के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि ऐसे रोजगार मेले अब हर जिले में आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके और वे अपने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा कर सकें। राज्य सरकार जल्द ही नई युवा नीति भी लाएगी।

सिख समाज के से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात प्रतिनिधिमंडल

वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में स्थापित कर चिरस्थायी सम्मान दिया है। इससे युवा पीढ़ी को साहस और बलिदान की प्रेरणा मिलती है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, राजस्थान सिख समाज अध्यक्ष अजयपाल सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल थे। वीर बाल दिवस पर 26 दिसंबर को भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery