Wednesday, November, 05,2025

घाटा 1000 करोड़ रुपए से घटकर रह गया सिर्फ 300 करोड़

जयपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की तस्वीर तेजी से बदल रही है। एक समय था जब रोडवेज हर साल करीब 1000 करोड़ के भारी घाटे में डूबा हुआ था। अब, बेहतर प्रबंधन, पारदर्शी नीतियों और संसाधनों के सही इस्तेमाल से यह घाटा घटकर 300 करोड़ रुपए सालाना रह गया है। यह बदलाव न सिर्फ रोडवेज की वित्तीय सेहत के लिए अच्छा संकेत है, बल्कि यात्रियों के लिए भी सुखद अनुभव लेकर आया है। बेहतर संसाधनों के उपयोग से रोडवेज यात्रियों की पहली पसंद बन रही है।

स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम ने डीजल की खपत कम की

नई सीएम भजनलाल के निर्देश पर निगम यात्रियों को सुरक्षित, समय पर और आरामदायक परिवहन सेवाएं देने के लिए दिन-रात काम कर रहा है। यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेवाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है। तकनीकों और स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम ने डीजल की खपत कम की है, जिससे परिचालन खर्च में बड़ी बचत हुई। इसके अलावा, 810 नई बसों की खरीद और 352 बसों को अनुबंध पर लेकर रोडवेज के बेड़े को और मजबूत किया गया है। इससे रोडवेज का रूट नेटवर्क बढ़ा है और यात्रियों को पहले से कहीं ज्यादा सुविधा मिल रही है।

जल्द ही 800 और नई बसें बेड़े में होंगी शामिल

इस नई उड़ान का असर सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है। यात्रियों का भरोसा जीतने के लिए निगम लगातार नए कदम उठा रहा है। जल्द ही 800 और नई बसें बेड़े में शामिल होने वाली हैं। इन आधुनिक बसों के आने से न सिर्फ यात्रा और सुरक्षित होगी, बल्कि रोडवेज का लक्ष्य है कि घाटा पूरी तरह खत्म कर इसे लाभ कमाने वाली संस्था बनाया जाए। यह बदलाव राजस्थान के लिए गर्व की बात है।

सरकार ने बढ़ाई यात्रा संबंधी सुविधाएं

डीलक्स बसों में कैटरिंग सुविधा का शुभारंभः राज्य सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाने के लिए डीलक्स बसों में यात्रियों को उनकी सीट पर ही खाने-पाने की सामग्री उपलब्ध कराने की कैटरिंग सेवा शुरू की है। यह सुविधा 4 अक्टूबर, 2025 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से उद्घाटन कर शुरू की गई, जो वोल्वो, स्कैनिया और एसी बसों के यात्रियों को रेल व हवाई यात्रा जैसी सुविधा प्रदान कर रही है। वहीं, नई बसों की खरीद और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड, इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस और डिपो अपग्रेडेशन ने परिवहन को बढ़ावा दिया।

नई बसों का संचालनः ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 128 नई बसें (मुख्यतः ब्लू लाइन एक्सप्रेस) लॉन्च की गईं। वहीं, ग्रामीण बस सेवाओं का पुनः आरंभ हुआ। इससे गांवों में यातायात की कमी दूर हुई और किसानों व ग्रामीणों को प्रमुख शहरों तक आसान पहुंच मिली।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री बस यात्राः परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा से दो दिन पहले और बाद तक आरएसआरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा है। यह पूरे राज्य में लागू है। वहीं रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी गई है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery