Tuesday, November, 25,2025

सड़क सुरक्षा अभियान में तीन गुना बढ़ी पुलिस कार्रवाई

जयपुर: प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 4 से 18 नवंबर तक चल रहे 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान ने दूसरे ही दिन रफ्तार पकड़ ली। अभियान के तहत पुलिस, परिवहन, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों की संयुक्त कार्रवाई से प्रदेशभर में यातायात नियमों की पालना करवाई गई। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (यातायात) डॉ. बी. एल. मीना ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन पुलिस विभाग की कार्रवाई पहले दिन की तुलना में तीन गुना तक बढ़ाई गई। शराब पीकर वाहन चलाने पर 999 चालकों, तेज गति से वाहन चलाने पर 4460, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 2554, खतरनाक ड्राइविंग पर 480, बिना रिफ्लेक्टर वाहन चलाने पर 514 तथा बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने पर 1725 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 34 हजार 645 नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. मीना ने बताया कि राज्य के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर एनएच-48 मॉडल के अनुरूप लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू करने के लिए प्रचार-प्रसार किया गया।

461 ट्रक व बस चालकों की नेत्र जांच

इधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी अभियान के तहत विशेष नेत्र जांच शिविर आयोजित किए। इस दौरान 461 ट्रक व बस चालकों की नेत्र जांच की गई तथा 111 जरूरतमंद चालकों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। परिवहन विभाग ने अभियान के तीसरे दिन कुल 4572 वाहनों के चालान किए। वहीं 6 नवम्बर को एक ही दिन में 1814 चालान किए गए, जिनमें 115 ओवरलोडिंग, 36 मालवाहक वाहनों में यात्री बैठाने, 19 यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री मिलने तथा 283 अन्य नियमों के उल्लंघन के मामले शामिल रहे। विभाग ने 34 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए, 9 वाहनों के परमिट रद्द किए तथा 87 वाहनों को सीज किया।

अनाधिकृत कट किए बंद

सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सड़क किनारे झाड़ियां हटाने, स्पीड ब्रेकर दुरुस्त करने, चेतावनी व साइन बोर्ड लगाने तथा अनाधिकृत कट बंद करने के कार्य किए। वहीं, नगरीय विकास विभाग ने फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने, रोड लाइटें दुरुस्त करने और निराश्रित पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की कार्रवाई की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery