Wednesday, August, 27,2025

रिम्स के जरिए राजस्थान को मिलेगा मेडिकल टूरिज्म का हब

जयपुर: प्रदेशवासियों को विश्वस्तरीय और किफायती चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार दिल्ली एम्स की तर्ज पर रिम्स की स्थापना के लिए विधानसभा के इसी सत्र में 'राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स), जयपुर विधेयक 2025' पेश करेगी। सदन में विधेयक पास होने के बाद सरकार राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) का उन्नयन कर इसे रिम्स के रूप में एक स्वायत्त संस्थान और विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करेगी, जहां सुपर-स्पेशियलिटी नैदानिक सेवाएं, उन्नत चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य चुनौतियों के लिए अनुसंधान और रोगी देखभाल की सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह संस्थान मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देगा और राजस्थान को चिकित्सा सेवाओं में अग्रणी बनाएगा।

रिम्स के गठन और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए का व्यय किया जाना प्रस्तावित है। अन्य खचों के लिए प्रतिवर्ष 5 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकेगा।

रिम्स के लिए शासी निकाय का होगा गठन

रिम्स के प्रशासनिक ढांचे में मुख्य सचिव को अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा, जबकि निदेशक की नियुक्ति प्रतिनियुक्ति के आधार पर होगी। एक शासी निकाय का गठन किया जाएगा, जिसमें एम्स नई दिल्ली, चंडीगढ़ के पीजीआई और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। आरयूएचएस और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, जयपुर को रिम्स में समाहित करने का प्रस्ताव है। विधेयक पारित होने के बाद विभिन्न विषय विशेषज्ञों और निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।

एसएमएस और अन्य अस्पतालों पर दबाव होगा कम

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि रिम्स में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, एंडोक्राइनोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, सीटीवीएस और ट्रांसप्लांट यूनिट जैसी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, जेरियाट्रिक मेडिसिन, रूमेटोलॉजी, जेनेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन और क्रिटिकल केयर जैसे नए सब-स्पेशियलिटी विभाग स्थापित किए जाएंगे। रिम्स में सरकारी योजनाओं के पात्र मरीजों को मुफ्त उपचार मिलेगा, जिससे एसएमएस अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों पर बोझ कम होगा।

विश्वस्तरीय अनुसंधान और प्रशिक्षण की होगी सुविधा

रिम्स में मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेज, ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ फिजियोथेरेपिस्ट और फार्मासिस्ट जैसे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। यह संस्थान आयुष प्रणालियों (आयुर्वेद और योग) में विशेष स्नातकोत्तर शिक्षण और नवाचार अनुसंधान को बढ़ावा देगा। विश्वस्तरीय चिकित्सा संस्थानों के साथ अनुबंध और अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान के माध्यम से अनुसंधान को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा।

 

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery