Tuesday, August, 12,2025

बनेगी एंटी फ्रॉड यूनिटः चिकित्सा मंत्री

जयपुर: चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन में हुई समीक्षा बैठक में राजस्थान सरकारी स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) की प्रगति और कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने योजना को पारदर्शी, वित्तीय रूप से सुदृढ़ और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि संदेहास्पद प्रकरणों की शीघ्र समीक्षा कर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए नई एसओपी व प्रभावी गाइडलाइन जल्द तैयार की जाएगी, ताकि लाभार्थियों और अस्पतालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। योजना के सुदृढ़ क्रियान्वयन के लिए मानव संसाधन बढ़ाने, तकनीकी सुधार लाने और एंटी फ्रॉड यूनिट गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह यूनिट आईटी, मेडिकल ऑडिट और निगरानी विशेषज्ञों के साथ मिलकर अनियमितताओं पर लगाम लगाएगी। साथ ही ग्रिवांस रिड्रेसल सेल और जिला स्तर पर भी शिकायत निवारण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

योजना में अगले महीने होगा 300 करोड़ का भुगतान

सीईओ हरजीलाल अटल ने बताया कि योजना के तहत 350 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया जा चुका है और अगले माह 300 से 400 करोड़ का और भुगतान किया जाएगा। बजट नियंत्रण का जिम्मा भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है। परियोजना अधिकारी शिप्रा विक्रम ने बताया कि कुछ अस्पतालों व फार्मेसियों द्वारा फर्जी बिलिंग, दवाएं और भर्ती दिखाकर गड़बड़ी की जा रही थी, जिन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। तकनीकी समाधान के तहत ई-प्रिस्क्रिप्शन, ई-बिलिंग और रियल टाइम मॉनिटरिंग जैसे उपाय किए जा रहे हैं। दोषी पाए गए संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery