Saturday, December, 27,2025

रिफाइनरी का 96.4% कार्य पूर्ण, अगले महीने होगी शुरू

जयपुर: राजस्थान रिफाइनरी को अगले माह यानी जनवरी 2026 में शुरू करने के लिए राज्य सरकार और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एचपीसीएल (एचपीसीएल) तेजी से काम पूरा करने में जुटी हैं। रिफाइनरी का समग्र रूप से 90.3 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें रिफाइनरी इकाई का 96.4 प्रतिशत कार्य संपन्न हो गया है। अब इसे शुरू करने के लिए मूंदड़ा पोर्ट पर 'अरब मिक्स' से क्रूड टैंक (सीओटी) तक रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल की पहली खेप आ गई है। यह मूंदड़ा पोर्ट के 6 टैंकों से पाइपलाइन के माध्यम से रिफाइनरी तक पहुंचेगा। रिफाइनरी में ओबीई कार्य 99.8 प्रतिशत पूरा हो चुका है। रिफाइनरी के कार्यों को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में एचआरआरएल की राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की 7वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने रिफाइनरी के अधिकारियों सहित संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए शेष कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि यह देश की ऐसी पहली परियोजना है, जिसमें रिफाइनरी के साथ ही पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स भी शामिल है।

वहीं, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में सचिवालय में 'राजस्थान डिजिफेस्ट-टाई ग्लोबल समिट 2026' की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। जयपुर के जेईसीसी में 4 से 6 जनवरी, 2026 तक आयोजित इस समिट में 10 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें देश-विदेश के निवेशक, स्टार्टअप संस्थापक, उद्यमी, छात्र और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे।
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा व गुजरात सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

सरकार के दो वर्ष पर कार्यक्रमों की समीक्षा

मुख्य सचिव ने शुक्रवार को राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा 'टू इयर्स गवर्नेस पोर्टल' के माध्यम से की। उन्होंने कम प्रदर्शन करने वाले दस जिलों के जिला कलेक्टर्स को सरकार के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदेशभर में 25 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

रिफाइनरी में टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू

बैठक में सीएमडी एचपीसीएल विकास कौशल ने बताया कि रिफाइनरी में मेहसाणा-बठिंडा गैस पाइपलाइन से गैस आना शुरू हो गई है और फ्लेयर सिस्टम शुरू होने से टेस्टिंग प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। वहीं, रिफाइनरी के नाचना रिजर्ववायर तक पाइपलाइन से पानी पहुंचने लगा है। पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत ने बताया कि रिफाइनरी 'जीरो लिक्विड एफ्लुएंट डिस्चार्ज' तकनीक पर आधारित है। इस रिफाइनरी में प्रसंस्करण के दौरान किसी तरह का कचरा (वेस्टेज) नहीं होगा। उन्होंने बताया कि बालोतरा से पचपदरा (12 किमी) तक रेलवे और पचपदरा से रिफाइनरी साइट तक एचआरआरएल की ओर से रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। रिफाइनरी से प्रदेश में निवेश, रोजगार और राजस्व के नए अवसर सृजित होंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery