Saturday, April, 19,2025

चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में बढ़ेगा राजस्थान जीके का वेटेज !

जयपुर: प्रदेश में हो रही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा से लेकर आगामी भर्तियों में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सिलेबस बदलाव की तैयारी कर रहा है। राजस्थान के निवासियों को भर्ती में वेटेज देने के लिए बोर्ड नियमों से लेकर सिलेबस तक में बदलाव करेगा, जिसके तहत अब आगामी भर्तियों के सिलेबस में राजस्थान के जीके का वेटेज बढ़ेगा। बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि उन्हें कार्मिक विभाग से प्रस्ताव आया है, जिस पर बोर्ड विचार कर रहा है। जल्द ही सिलेबस में बदलाव कर सूचना दी जाएगी। आलोक राज ने बताया कि गत दिनों से राजस्थान के युवाओं की मांग थी कि परीक्षाओं में बाहरी राज्यों के अभ्यधियों के आवेदन अधिक आ रहे हैं। ऐसे में बोर्ड सिलेबस में बदलाव की तैयारी कर रहा है।

सच बेधड़क ने 31 मार्च को इस मुद्दे को लेकर छापी थी खबर

सच बेधड़क ने 31 मार्च को इस मुद्दे को लेकर युवाओं की पीड़ा को खबर में उजागर किया था। भर्ती राजस्थान की.... यूपी व बिहार में कोचिंग संचालकों का प्रचार... राजस्थान के लोग जमींदार, यह भर्ती यूपी-बिहार वालों के लिए शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया था कि भले ही भर्ती राजस्थान सरकार ने यहां के युवाओं को रोजगार देने के लिए निकाली हो, लेकिन इस भर्ती की तैयारी यूपी, बिहार और यहां तक कि नई दिल्ली के कोचिंग संस्थानों में करवाई जा रही है। इसलिए युवाओं ने इन्हें रोकने के लिए सिलेबस में राजस्थान के वेटेज को बढ़ाने की मांग की है।

भर्ती के लिए अब तक 61,1840 आवेदन

चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के 53,749 पदों के लिए अब तक कुल 61,1840 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। 19 अप्रैल तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी के लिए 19 से 21 सितंबर तक परीक्षा होगी। परीक्षा के प्रश्न पत्र में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सामान्य हिंदी के 30, सामान्य अंग्रेजी के 15, सामान्य ज्ञान के 50 और सामान्य गणित के 25 सवाल होंगे। राजस्थान आधारित प्रश्नों की अधिकतम संख्या 30 हो सकती है। भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी इसी संख्या को और बढ़ाना चाहते हैं, ताकि राजस्थान के युवाओं का अधिकतम चयन हो सके। अभी सिलेबस में सिर्फ 17 प्रतिशत राजस्थान के जीके को जगह मिली हुई है।

युवाओं को मिलेगा फायदा

सिलेबस में बदलाव से उन उम्मीदवारों को अधिक फायदा मिलेगा जो राजस्थान के इतिहास, राजनीति, संस्कृति और प्रशासन से जुड़े विषयों में पारंगत हैं। आलोक राज ने आश्वस्त किया कि सिलेबस में बदलाव से परीक्षा की तिथियों और वार्षिक कैलेंडर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery