Friday, September, 26,2025

पानी के तेज बहाव में शिक्षक समेत 4 बहे, युवती का शव मिला

जयपुर: प्रदेश में लगातार बारिश और बांधों के ओवरफ्लो होने से नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। करौली, सलूंबर और भीलवाड़ा जिलों में गुरुवार को पानी के तेज बहाव के कारण तीन अलग-अलग हादसों में एक युवक, एक शिक्षक और दो युवतियां बह गईं। सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के बाद एक युवती का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है। एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें मौके पर जुटी हुई हैं।

स्कूल जाते समय बहा टीचर, सारणी नदी में मिली बाइक

उदयपुर। सलूंबर जिले में तेज बहाव को पार करते समय एक शिक्षक बाइक सहित बह गया। रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, जिसमें बाइक मिल गई, लेकिन शिक्षक का पता नहीं चला है। झल्लारा थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामोडा में ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक वीरभद्र सिंह चुंडावत बाइक पर झल्लारा-अमलोदा मार्ग स्थित सारणी नदी को पार कर रहे थे। नदी में तेज बहाव होने के कारण उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे बाइक सहित नदी में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही झल्लारा थाना अधिकारी धर्मेद्र वाघेला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। साथ ही सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शिक्षक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। शिक्षक की मोटरसाइकिल को नदी से निकाल लिया गया है, लेकिन शिक्षक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

भीलवाड़ाः नदी में नहाने गई 2 सहेलियां डूबीं

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में गुरुवार को नदी में नहाने गई 2 सहेलियां पानी के तेज बहाव में बह गई। आस-पास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद एक युवती का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरी युवती की तलाश की जा रही है। हादसा जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के नाहरगढ़ में रहने वाली अंशु कंवर पुत्री भंवर सिंह (18) और तनु सेन पिता कैलाश सेन (18) बनास नदी में नहाने गई थी। इस दौरान अचानक नदी में पानी का तेज बहाव आने से दोनों सहेलियां नदी में बह गई।

कालीसिल बांध के बहाव में बहा युवक

करौली। सपोटरा क्षेत्र में गुरुवार को रानीपुरा गांव का चेतराम प्रजापत (21) मछली पकड़ते समय बह गया। घटना कालीसिल बांथ से ओवरफ्लो हो रहे पानी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई। चेतराम अपने साथियों के साथ मछली पकड़ रहा था। करौली से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। स्थानीय गोताखोर और ग्रामीण भी तलाश में जुटे हैं। युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery