Tuesday, November, 25,2025

प्रदेश में चने की 23% और सरसों की 47% बुवाई पूरी

जयपुर: प्रदेश में इस बार अच्छे मानसून का असर रबी की फसलों पर भी साफ नजर आने लगा है। समय पर हुई वर्षा और खेतों में नमी की पर्याप्त उपलब्धता के चलते रबी 2025-26 सीजन में बुवाई पिछले वर्षों की तुलना में जल्दी शुरू हो गई है।

24 अक्टूबर तक प्रदेश में कुल 2331.68 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई पूरी हो चुकी है, जो कुल लक्ष्य 12015 हजार हेक्टेयर का लगभग 20 प्रतिशत है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 81 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी समय में बुवाई का क्षेत्र 1289.56 हजार हेक्टेयर था।

कृषि विभाग के अनुसार, मिट्टी में पर्याप्त नमी के कारण तिलहनी और दलहनी फसलों की बुवाई अधिक हुई है। तिलहनी फसलों में सरसों और रेपसीड की बुवाई सर्वाधिक तेज रही है, जो 3600 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य के मुकाबले 1684.61 हजार हेक्टेयर (47%) में पूरी हो चुकी है। वहीं, चने की बुवाई 504.39 हजार हेक्टेयर में हुई, जो 2150 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य का 23 प्रतिशत है। इस वर्ष चने की बुवाई में 500 हेक्टेयर और सरसों में 250 हेक्टेयर की वृद्धि का अनुमान है।

गेहूं और जौ की बुवाई अभी शुरुआती चरण में

गेहूं और जौ जैसी अनाज फसलों की बुवाई अभी प्रारंभिक चरण में है। गेहूं की बुवाई 22.97 हजार हेक्टेयर और जौ की बुवाई 10.74 हजार हेक्टेयर में हुई है। कुल अनाज फसलों की बुवाई 33.71 हजार हेक्टेयर में हुई, जो लक्ष्य का लगभग 1 प्रतिशत है। हालांकि, जौ की बुवाई में पिछले वर्ष की तुलना में 10 गुना और कुल अनाज फसलों में चार गुना वृद्धि दर्ज की गई है। कृषि विभाग का अनुमान है कि नवंबर के पहले सप्ताह से ठंडक बढ़ने के साथ ही गेहूं की बुवाई में तेजी आएगी।

तिलहनी फसलों का कुल प्रदर्शन बेहतर

तिलहनी फसलों में सरसों के अलावा तारामीरा की बुवाई 30.02 हजार हेक्टेयर (13%) और अलसी की बुवाई 0.26 हजार हेक्टेयर (2%) में की गई है। कुल मिलाकर तिलहनी फसलों की बुवाई 1715.07 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है, जो लक्ष्य का 45 प्रतिशत है। यह वृद्धि लगभग 86 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष रबी फसलों की बुवाई का क्षेत्र पिछले पांच वर्षों के औसत 11427 हजार हेक्टेयर से अधिक होने की संभावना है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery