Tuesday, November, 04,2025

8000 स्लीपर बसों के पहिये थमे, रोडवेज ने संभाला मोर्चा

जयपुर: प्रदेश में निजी स्लीपर बस संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। हालांकि पहले ही दिन हड़ताल का कोई खास असर नजर नहीं आया। जैसलमेर बस अग्निकांड के बाद परिवहन विभाग द्वारा मोडिफाइड बसों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई के विरोध में प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने एकजुटता दिखाते हुए यह निर्णय लिया। गुरुवार देर रात से ही स्लीपर बसों के चक्के थम गए थे, हालांकि जो बसें रास्ते में थीं या गंतव्य की ओर जा रही थीं, वे अपने ठिकाने तक पहुंची। इसके बाद शुक्रवार को करीब आठ हजार स्लीपर बसों का संचालन पूरी तरह ठप कर दिया गया। जयपुर में बुकिंग काउंटर बंद कर दिए गए हैं।

हालांकि इससे उन यात्रियों को जरूर परेशानी का सामना करना पड़ा, जिनके टिकट पहले से बुक थे। वहीं, रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। पहले दिन शुक्रवार को यात्रीभार कम रहने के कारण रोडवेज को अतिरिक्त बसें चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

राज्य में शुक्रवार सुबह हड़ताल का असर आंशिक ही देखने को मिला। जयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर और अलवर जैसे शहरों में कुछ मागों पर बसें नहीं चलीं, लेकिन रोडवेज और कुछ लोकल रूट की निजी बसों ने यात्रियों को राहत दी। वहीं जयपुर, उदयपुर और भीलवाड़ा में स्लीपर बसों को छोड़कर अधिकांश बस ऑपरेटरों ने अपनी सेवाएं जारी रखीं। राजस्थान प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन का दावा है कि करीब 7 से 8 हजार स्लीपर बसें हड़ताल में शामिल हैं, जबकि अन्य जिलों में लोकल और स्टेट कैरिज बसें सामान्य रूप से चल रही हैं। हालांकि जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड और कोटा के तलवंडी टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ जरूर दिखाई दी, लेकिन रोडवेज प्रशासन का कहना है कि बस स्टैंड पर ऐसी भीड़ सामान्य है।

सावों पर नहीं पड़ेगा असर

 देवउठनी एकादशी से ही शादी के सीजन की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन इस हड़ताल से शादी-विवाह या धार्मिक आयोजनों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। स्लीपर बस ऑपरेटरों का कहना है कि सिर्फ पैसेंजर स्लीपर बसों के ही चक्के जाम किए जाएंगे। बुकिंग यथावत रखी गई है और शादी-ब्याह में कोई अड़चन नहीं आएगी।

परिवहन विभाग ने सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द कीं

रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि सभी मुख्य प्रबंधकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर निर्देश दिए गए है कि यात्रियों को किसी भी सूरत में परेशानी न हो। सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और अधिक मांग वाले रूटों पर अतिरिक्त बसे भेजी जा रही है। विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जयपुर-जोधपुर, जयपुर-उदयपुर, कोटा-अजमेर, बीकानेर-जैसलमेर आदि अधिक भीड वाले रूटों पर अस्थायी बसें चलाई जाएं। साथ ही, यात्रियों से किसी प्रकार का अतिरिक्त किराया न वसूला जाए।

आरटीओ की कार्रवाई का संचालकों ने किया विरोध

हादसों के बाद परिवहन विभाग ने प्रदेशभर में बसों की जांच शुरू की। कई बसों के चालान काटे गए और दर्जनों स्लीपर बसों को सीज किया गया। आरटीओ प्रथम, जयपुर की कार्रवाई में हाल ही में अजमेर रोड पर एक बस (एमपी 14 ZE 8150) को पकड़ा गया, जिसमें दो एलपीजी सिलेंडर और आठ अवैध मॉडिफिकेशन पाए गए। बस ऑपरेटरों का कहना है कि सरकार हादसे की आड़ में पूरे निजी बस कारोबार को निशाने पर ले रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery