Thursday, January, 29,2026

जयपुर में दो दिन पुलिसिंग रोडमैप पर किया जाएगा मंथन

जयपुर: राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन 8 और 9 जनवरी को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन हाल ही में रायपुर में संपन्न हुई डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के फॉलोअप के रूप में आयोजित हो रहा है। इसमें लिए गए निर्णयों और रणनीतियों को राज्य स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने पर गहन मंथन किया जाएगा।

सम्मेलन में पुलिस महानिदेशक से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारी भाग लेंगे। इसके साथ ही प्रदेश की सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक तथा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक भी इस अहम बैठक में शामिल होंगे। सम्मेलन का उद्देश्य राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक आधुनिक, तकनीक सक्षम और जन-केंद्रित बनाना है। इसमें कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। सीएम भजनलाल शर्मा 8 जनवरी को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने, कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा आमजन में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने को लेकर मार्गदर्शन देंगे।

पुलिस स्टेशनों को मजबूत बनाने पर होगा प्रस्तुतीकरण

सम्मेलन में पुलिस स्टेशनों को अधिक प्रभावी बनाने को लेकर आईपीएस बीजू जोसफ और राशि डोगरा प्रस्तुतीकरण देंगे। इसमें पुलिस थानों की आधारभूत सुविधाओं, मानव संसाधन और कार्यप्रणाली में सुधार से जुड़े विषय शामिल होंगे। पुलिसिंग के दीर्घकालिक रोडमैप पर आईपीएस वी. के. सिंह और प्रफुल्ल कुमार अपने विचार रखेंगे। वहीं काउंटर टेररिज्म पर आयोजित सत्र में आईपीएस दिनेश एम.एन. और राहुल प्रकाश प्रस्तुतीकरण देंगे, जिसमें आंतरिक सुरक्षा और संभावित खतरों से निपटने की रणनीतियों पर मंथन किया जाएगा। महिला सुरक्षा में प्रौद्योगिकी के उपयोग पर आयोजित सत्र में आईपीएस लता मनोज, प्रीति चंद्रा और श्वेता धनकड़ प्रस्तुतीकरण देंगी। इसके अलावा 'जन आंदोलन का मुकाबला-एक पारिस्थितिकी तंत्र दृष्टिकोण
की आवश्यकता' विषय पर विशेष सत्र होगा। इसमें आईपीएस आनंद श्रीवास्तव और वी. के. सिंह अपने विचार साझा करेंगे। फोरेंसिक क्षमता के माध्यम से त्वरित और बेहतर अनुसंधान पर आयोजित सत्र में आईपीएस डॉ. प्रशाखा माथुर और डॉ. रवि प्रस्तुतीकरण देंगे। वहीं आपदा प्रबंधन की चुनौतियों और आगे की राह पर आईपीएस रूपिंदर सिंह और जय यादव अपने विचार रखेंगे।

साइबर क्राइम पर होगा विशेष सत्र

सम्मेलन के पहले दिन 8 जनवरी को आरपीए में कुल 10 विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में समकालीन पुलिसिंग की चुनौतियों, नवाचारों और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा होगी। बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए साइबर क्राइम पर एक विशेष सत्र रखा गया है, जिसमें आईपीएस विकास शर्मा और अमित बुढ़ानिया प्रस्तुतीकरण देंगे। इस सत्र में साइबर अपराधों की रोकथाम, त्वरित कार्रवाई और तकनीकी दक्षता बढ़ाने पर फोकस रहेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery