Thursday, January, 29,2026

साइबर क्राइम में ठगी की रकम रिकवरी में नंबर एक बना प्रदेश

जयपुर: डिजिटल युग में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के बीच राजस्थान पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान साइबर अपराध नियंत्रण और ठगी की रकम की रिकवरी के मामले में पूरे देश में नंबर-1 बन गया है, जहां देशभर में साइबर फ्रॉड की औसत रिकवरी मात्र 19% है, वहीं राजस्थान में यह आंकड़ा 32% तक पहुंच गया है, जो देश में सर्वाधिक है। 4सी (Cyber Crime Coordina tion Centre) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राजस्थान पुलिस की यह उपलब्धि बहुत खास है, उन्होंने राजस्थान पुलिस के कार्यों की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि साइबर अपराध को कम करने और पीड़ितों को त्वरित राहत दिलाने में राजस्थान पुलिस का काम वास्तव में शानदार और अनुकरणीय है।

पदभार संभालने के बाद से ही साइबर क्राइम कंट्रोल डीजीपी राजीव शर्मा की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रहा है। इसी स्पष्ट विजन और सख्त मॉनिटरिंग का परिणाम है कि प्रदेश में साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी और निर्णायक कार्रवाई संभव हो पाई है। राजस्थान पुलिस ने तकनीक, प्रशिक्षण और त्वरित प्रतिक्रिया के माध्यम से साइबर अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

अन्य राज्यों के लिए मॉडल बनीं यहां की रणनीति

डीजीपी राजीव शर्मा के नेतृत्व में साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर अपनाई गई रणनीति अब अन्य राज्यों के लिए भी एक मॉडल बनती जा रही है। पुलिस अधिकारियों को नियमित प्रशिक्षण, आधुनिक सॉफ्टवेयर और इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन के जरिए साइबर अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है। राजस्थान पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि सही नेतृत्व, स्पष्ट रणनीति और तकनीक के प्रभावी उपयोग से साइबर अपराध जैसे जटिल चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। साइबर फ्रॉड रिकवरी में देश में शीर्ष स्थान हासिल करना न केवल पुलिस विभाग की उपलब्धि है, बल्कि आम जनता के विश्वास को मजबूत करने वाला एक बड़ा कदम भी है।

साइबर एक्सपर्ट्स की टीम की गई तैयार

राजस्थान पुलिस द्वारा साइबर थानों को सशक्त किया गया है, साइबर एक्सपर्ट्स की टीम तैयार की गई है और आमजन के लिए हेल्पलाइन व ऑनलाइन रिपोर्टिंग सिस्टम को अधिक प्रभावी बनाया गया है। जैसे ही किसी साइबर ठगी की शिकायत मिलती है, पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक खातों को फ्रीज कर देती है, जिससे ठगी की रकम को समय रहते रिकवर किया जा सके। इसी त्वरित और समन्वित कार्रवाई के चलते प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत देश में सबसे अधिक है। पुलिस सम्मेलन में यह भी बताया गया कि राजस्थान पुलिस न केवल अपराध के बाद की कार्रवाई पर ध्यान दे रही है, बल्कि साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अभियानों पर भी विशेष जोर दे रही है। स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी विभागों और ग्रामीण क्षेत्रों तक साइबर सुरक्षा से जुड़े संदेश पहुंचाए जा रहे हैं, ताकि लोग ठगों के जाल में फंसने से बच सकें।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery